IND Vs ENG: इंग्लैंड की टीम को लगा एक और झटका, आखिरी दो टेस्ट नहीं खेलेगा स्टार खिलाड़ी
IND Vs ENG: इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टेस्ट में हार के बाद मोईन अली पहले ही इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं. इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत जिस खिलाड़ी को आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड से इंडिया आना था वह अब नहीं आ रहा है.
IND Vs ENG: भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज सैम कुरैन भारत के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. पहले ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि कुरैन अंतिम टेस्ट के लिए टीम से जुड़ सकते हैं. लेकिन सैम भारत दौरे पर सिर्फ लिमिटिड ओवर्स की सीरीज के लिए ही इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सैम कुरैन के उपलब्ध नहीं करने की जानकारी दी है. ईसीबी ने कहा, "सैम कुरैन सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 26 फरवरी को अन्य सदस्यों को ले जाने वाली चार्टर फ्लाइट के माध्यम से इंग्लैंड टीम में फिर से शामिल होंगे. मूल रूप से उन्हें लेकर ऐसी योजना थी कि वह सैम चौथे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे."
इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत सैम श्रीलंका में पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे. भारत के साथ सीरीज समाप्त होने के बाद सैम आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.
बेयरस्टो की हुई वापसी
तीसरे टेस्ट के लिए हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पहले ही टीम के साथ जुड़ चुके हैं. जॉनी बेयरस्टो भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड वापस लौट गए थे. लेकिन बेयरस्टो आखिरी दो मैचों में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. बेयरस्टो तीसरे टेस्ट में ओपनर या नंबर तीन की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.
इंडिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट 317 रन से गंवाने के बाद तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जेम्स एंडरसन का तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग पूरी तरह से तय है.
IPL Auction 2021: जानिए कौन हैं वो पांच खिलाड़ी जिनपर लगी सबसे ऊंची बोली