IND vs ENG 2nd Day Highlights: भारत के कब्जे में आया मैच, 175 रन की बढ़त हासिल हुई, जडेजा 82 रन पर नाबाद
India vs England Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन है. जडेजा 82 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
LIVE
![IND vs ENG 2nd Day Highlights: भारत के कब्जे में आया मैच, 175 रन की बढ़त हासिल हुई, जडेजा 82 रन पर नाबाद IND vs ENG 2nd Day Highlights: भारत के कब्जे में आया मैच, 175 रन की बढ़त हासिल हुई, जडेजा 82 रन पर नाबाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/26/f3d42c6c84b4f10dd51c94d45b0e12d31706247813076344_original.jpg)
Background
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने गुरुवार को पहली पारी में दिन खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बना लिए थे. यशस्वी जयसवाल अर्धशतकीय पारी के साथ नाबाद रहे. शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए थे.
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए थे. लेकिन रोहित महज 24 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. यशस्वी 70 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. शुभमन 43 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौका लगाया. इस दौरान इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने एक विकेट लिया.
इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 246 रन बनाए. उसके लिए बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली. स्टोक्स ने 88 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जॉनी बेयरस्टो ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए. बेयरस्टो की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. बेन डकेट ने 35 रनों का योगदान दिया. जैक क्रॉली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जो रूट महज 29 रन ही बना सके. ओली पोप 1 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. जडेजा ने 18 ओवरों में 88 रन दिए. अश्विन ने 21 ओवरों में 68 रन दिए. अक्षर पटेल ने 13 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को भी 2 विकेट मिले.
भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
IND Vs ENG 2nd Day Highlights: भारत के पास 175 रन की बढ़त
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन है. भारत के पास 175 रन की बढ़त हो चुकी है. जडेजा 81 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे हैं. अक्षर पटेल ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. अक्षर 35 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत तीसरे दिन पहले सेशन में बल्लेबाजी करने के बाद इंग्लैंड को दूसरी पारी के लिए बुला सकता है. मैच पूरी तरह से अब भारत के कब्जे में आ रहा है.
IND Vs ENG Score Live: भारत का स्कोर 400 के पार
भारत का स्कोर 400 के पार हो गया है. अब भारत पहली पारी में 150 रन से ज्यादा की बढ़त हासिल कर चुका है. रवींद्र जडेजा 78 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और शतक के करीब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अक्षर पटेल भी 20 रन पर पहुंच चुके हैं.
IND Vs ENG Live Score: भारत की स्थिति और मजबूत
भारत की स्थिति बेहद मजबूत हो चुकी है. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 387 रन है. जडेजा 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. आज 10 ओवर से ज्यादा का खेल बाकी है.
IND Vs ENG Live Score: भारत मजबूत स्थिति में
भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है. 7 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 374 रन है. भारत के पास 128 रन की बढ़त हो चुकी है. जडेजा 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर भी 10 रन पर पहुंच चुके हैं.
IND Vs ENG Live Score: भारत का 7वां विकेट गिरा
भारत की पारी लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही है. अश्विन एक रन बनाकर रन आउट हो गए हैं. अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 362 रन है. जडेजा 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)