IND vs ENG: हैदराबाद में अपने ही जाल में फंसी टीम इंडिया, इंग्लैंड स्पिनर्स ने 18 विकेट लेकर जीता पहला टेस्ट; टॉम हार्टले रहे हीरो
India vs England: 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 202 रनों पर सिमट गई. 190 रनों से पिछड़ने के बाद भी इंग्लैंड ने 28 रनों से पहला टेस्ट मैच जीत लिया.
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हरा दिया है. स्पिनर्स की मददगार पिच पर भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई. इंग्लैंड के स्पिनर्स ने मैच में कुल 18 विकेट चटकाए. दोनों पारियों में एक-एक भारतीय बल्लेबाज रन आउट हुआ. पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया 202 रनों सिमट गई. दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर केएस भरत ने 28 और स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी 28 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए डेब्यूमैन टॉम हार्टले ने 7 विकेट चटकाए. इसके अलावा जो रूट और जैक लीच को एक-एक सफलता मिली.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बीच 10वें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है. सिराज 12 और बुमराह पांच रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 31 रन और बनाने हैं.
हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को अब चमत्कार की आस है. सिराज और बुमराह क्रीज पर हैं. वहीं भारत का स्कोर 9 विकेट पर 199 रन है. भारत को अब जीत के लिए 32 रन और बनाने हैं.
हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया को अब चमत्कार की आस है. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 189 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं. वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद रविचंद्र अश्विन को भी टॉम हार्टले ने पवेलियन भेज दिया है. अश्विन 84 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. हार्टले का यह छठा विकेट है. इंग्लैंड अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है.
टॉम हार्टले ने केएस भरत को बोल्ड आउट कर फिर इंग्लैंड की तरफ मैच कर दिया है. हार्टले का यह पांचवां विकेट है. भारत ने 176 रनों पर आठवां विकेट गंवाया. भरत 59 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए.
केएस भरत और रविचंद्रन अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 124 गेंदों में 54 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी करा दी है. अश्विन 24 और भरत 28 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 58 रन और बनाने हैं.
केएस भरत और रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की शानदार वापसी कराई है. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 112 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दर्शकों में फिर उस्ताह लौट आया है. अश्विन एक चौके के साथ 16 और भरत तीन चौके के साथ 25 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 70 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 155 रन हो गया है. केएस भरत और रविचंद्रन अश्विन के बीच आठवें विकेट के लिए 106 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अश्विन 15 और भरत 20 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 76 रनों की जरूरत है.
रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने आठवें विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी कर ली है. भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 144 रन हो गया है. दर्शकों में फिर उत्साह लौट आया है. अश्विन 15 और भरत 9 रन पर हैं. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 87 रन और बनाने हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन हो गया है. रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत के बीच 70 गेंदों में 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भरत 9 और अश्विन 13 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 90 रनों की दरकार है.
रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने भारत की उम्मीदों को फिर जगा दिया है. दोनों के बीच 52 गेंदों में 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अश्विन 30 गेंद में आठ और भरत 28 गेंद में 9 रन पर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 95 रनों की दरकार है.
रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद हैं. दोनों के बीच 40 गेंदों में 12 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भरत 18 गेंद में पांच और अश्विन 28 गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर हैं. भारत को अब जीत के लिए ठीक 100 रन और बनाने हैं.
भारत का स्कोर सात विकेट पर 125 रन हो गया है. रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 34 गेंद में छह रनों की साझेदारी हुई है. भरत चार और अश्विन दो रन पर खेल रहे हैं. भारत को अभी जीत के लिए 105 रन और बनाने हैं.
231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 31 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जैक लीच ने स्लिप में कैच आउट कराया. भारत ने 119 रनों पर ही सात विकेट गंवा दिए हैं.
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है. पिछली पारी के हीरो रहे रवींद्र जडेजा सिर्फ दो रन पर आउट हो गए. वह रन आउट हुए. इस तरह भारत ने सिर्फ 119 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया. अभी भारत को जीत के लिए 112 रन और बनाने हैं. श्रेयस अय्यर और केएस भरत क्रीज पर हैं.
हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है. खासकर टॉम हार्टले और जो रूट की गेंद ज्यादा स्पिन हो रही है. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 115 रन है. श्रेयस अय्यर 18 गेंद में 9 रन और रविंद्र जडेजा 19 गेंद में दो रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 116 रनों की दरकार है.
टीम इंडिया ने सिर्फ 107 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को जो रूट ने LBW आउट किया. भारत को अभी जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है.
हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है. खासकर लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले को खेलने भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. जो रूट भी अच्छी स्पिन करा रहे हैं. हालांकि, भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. केएल राहुल 22 और श्रेयस अय्यर दो रन पर हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 129 रन और बनाने हैं.
टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया. अक्षर पटेल 42 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. पटेल को टॉम हार्टले ने आउट किया. यह उनकी चौथी सफलता है. पटेल के आउट होने से स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया है.
भारत ने टी-ब्रेक तक 29 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए. उसे जीत के लिए अब 136 रनों की जरूरत है. अक्षर पटेल ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 17 रन बनाए. केएल राहुल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 21 रन बनाए. इन दोनों प्लेयर्स ने 3-3 चौके लगाए. इन दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई.
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और अक्षर पटेल अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. इन दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई है. केएल राहुल 33 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर 34 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है.
भारत ने 24 ओवरों के बाद 73 रन बनाए हैं. टीम इंडिया 3 विकेट गंवा चुकी है. केएल राहुल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है. अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टली ने 3 विकेट लिए हैं.
भारत ने दूसरी पारी में 21 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए. केएल राहुल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 164 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा 58 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके लगाए. रोहित को टॉम हार्टली ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. टीम इंडिया ने 17.5 ओवरों में 63 रन बनाए हैं.
ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया है. भारत ने दूसरी पारी में 15.2 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 183 रनों की जरूरत है. रोहित 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए. रोहित शर्मा 41 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल ने 4 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब 183 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 2 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया का दूसरा विकेट भी गिरा. शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल पाए. वे टॉम हार्टली की गेंद पर चकमा खा गए और ओली पोप को कैच थमा बैठे. भारत को यह बड़ा नुकसान हुआ है. टीम इंडिया ने 12 ओवरों में 2 विकेट गंवा दिए हैं. अभी रन 42 ही बन सके हैं.
भारत का पहला विकेट यशस्वी जयसवाल के रूप में गिरा. वे 35 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी ने 2 चौके लगाए. उन्हें हार्टली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब शुभमन गिल बैटिंग करने पहुंचे हैं. रोहित शर्मा 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 42 रन बनाए हैं. उसे अभी 189 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया ने 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 199 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जयसवाल 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
भारत ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 22 रन बनाए. रोहित शर्मा 20 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने 10 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया.
टीम इंडिया ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए. रोहित शर्मा 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. इंग्लैंड के लिए एक छोर से जो रूट और दूसरे छोर से मार्क वुड बॉलिंग कर रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल बैटिंग करने पहुंचे हैं. इंग्लैंड ने जो रूट को पहला ओवर सौंपा. यशस्वी ने पहली पारी में 80 रन बनाए थे.रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हो गए थे.
हैदराबाद टेस्ट में अभी पांच सत्र बाकी हैं. चौथे दिन के दो सत्र अभी खेले जाने हैं. टीम इंडिया को 231 रनों की जरूरत है. भारत ने पहली पारी में शानदार बैटिंग की थी. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने दमदार बैटिंग की और अर्धशतक लगाया.
इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओली पोप 196 रन बनाकर आउट हुए. भारत को जीत के लिए 231 रन बनाने होंगे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. उन्होंने 16.1 ओवरों में 41 रन दिए. रविचंद्रन अश्विन को 3 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 420 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. अब भारत को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत है.
इनिंग्स ब्रेक.
इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने मार्क वुड को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे खाता तक नहीं खोल सके. इंग्लैंड ने 102 ओवरों में 420 रन बनाए हैं. उसके लिए ओली पोप 196 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब जैक लीच बैटिंग करने पहुंचे हैं.
इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा. टॉम हार्टली 52 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए. हार्टली को रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ओली पोप दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं. वे 195 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोप ने 21 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड ने 100 ओवरों के बाद 419 रन बनाए. उसने 229 रनों की बढ़त बना ली है. पोप और टॉम हार्टली के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई है.
इंग्लैंड ने 98 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 412 रन बनाए. ओली पोप 191 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 20 चौके लगाए हैं. टॉम हार्टली 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने 96 ओवरों के बाद 401 रन बना लिए है. ओली पोप ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. वे 189 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम हार्टली 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड ने 211 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय गेंदबाज पोप को अभी भी आउट नहीं कर पाए हैं.
इंग्लैंड की बढ़त 200 रनों के पार पहुंच गई है. टीम ने 95 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 397 रन बना लिए हैं. ओली पोप 187 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम हार्टली 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो गई है.
इंग्लैंड की बढ़त 200 रनों के करीब पहुंच रही है. टीम ने 92 ओवरों में 385 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 195 रनों की बढ़त हो गई है. ओली पोप 177 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम हार्टली 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया विकेट की तलाश में है.
इंग्लैंड ने 87 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 353 रन बना लिए हैं. ओली पोप 167 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्टली 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड ने 163 रनों की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के गेंदबाज पोप को अभी तक आउट नहीं कर पाए हैं.
इंग्लैंड ने 85 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 347 रन बना लिए हैं. ओली पोप 163 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 18 चौके लगा चुके हैं. टॉम हार्टली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने 157 रनों की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया विकेट की तलाश में है.
टीम इंडिया को दिन का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. उन्होंने रेहान अहमद को आउट किया. रेहान 53 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. अब टॉम हार्टली बैटिंग करने पहुंचे हैं. इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 339 रन बनाए हैं. उसने 149 रनों की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड के लिए पोप और रेहान के बीच अच्छी साझेदारी हो गई है. इन दोनों ने 63 रनों की साझेदारी निभाई है. इंग्लैंड ने 82 ओवरों के बाद 338 रन बनाए हैं. टीम ने 148 रनों की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड ने 79 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 324 रन बना लिए हैं. टीम के पास 134 रनों की बढ़त हो गई है. पोप ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वे 152 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेहन अहमद 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के लिए ओली पोप और रेहान अहमद बैटिंग करने के लिए पहुंच गए हैं. टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को चौथे दिन का पहला ओवर सौंपा है. मुकाबला शुरू हो चुका है.
नमस्कार. भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 126 रनों की बढ़त बना ली थी. ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. रेहान अहमद 16 रन बनाकर नाबाद हैं.
बैकग्राउंड
India vs England Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा टेस्ट मैच दिलचस्प हो गया है. ओली पोप की शतकीय पारी ने इंग्लैंड की मैच में वापसी करवा दी है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 126 रनों की बढ़त बना ली थी. उसने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान के साथ 316 रन बनाए हैं. ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. अब टीम इंडिया चौथे दिन रविवार को पोप को जल्दी ही आउट करना चाहेगी. टीम इंडिया को कोशिश होगी कि वे इंग्लैंड को पहले ही सत्र में ऑल आउट कर दें.
इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 316 रन बना लिए थे. ओली पोप 208 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने 17 चौके लगाए हैं. पोप ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इससे पहले मैच भारत के पक्ष में जा रहा था. इंग्लैंड के लिए दूसरे छोर पर रेहान अहमद हैं. वे 16 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 246 रन बनाए थे. लेकिन अब टीम की शानदार वापसी हुई है.
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी एक-एक विकेट लिया है. जडेजा ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में 87 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे. अब टीम इंडिया चौथे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड को ऑल आउट करना चाहेगी. इंग्लैंड के पास चार विकेट ही बचे हैं. लेकिन पोप का जल्दी आउट होना काफी जरूर होगी.
भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -