IND vs ENG 1st, Day 1 Highlights: जायसवाल के तूफान में ध्वस्त इंग्लैंड, गेंदबाजों की बदलौत भारत का पलड़ा भारी
IND vs ENG 1st Test Highlights: भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट गंवाकर 119 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमटी.
LIVE
![IND vs ENG 1st, Day 1 Highlights: जायसवाल के तूफान में ध्वस्त इंग्लैंड, गेंदबाजों की बदलौत भारत का पलड़ा भारी IND vs ENG 1st, Day 1 Highlights: जायसवाल के तूफान में ध्वस्त इंग्लैंड, गेंदबाजों की बदलौत भारत का पलड़ा भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/303fad2761d8dd735d3ddedf348b75911706181241484127_original.jpg)
Background
IND vs ENG 1st test, Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. अगर भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उसका पलड़ा थोड़ा कमजोर नजर आता है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 मैच जीते हैं और 50 में हार का सामना किया है. लेकिन टीम इंडिया अब काफी मजबूत है. इंग्लैंड के लिए उसे टक्कर देना आसान नहीं होगा.
कोहली के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया -
अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है. यशस्वी का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है. शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है. विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे. लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है.
भारत तीन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में दे सकता है जगह -
टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है.
क्या होगा इंग्लैंड का गेम प्लान -
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ मजबूत इरादों के साथ मैदान पर उतरेंगे. वे टीम इंडिया के स्पिन के जाल से बचने का तोड़ निकालने की कोशिश में होंगे. टीम जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पॉप को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 31 मैच जीते हैं. वहीं उसे 50 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. 50 मैच ड्रॉ हुए हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर 64 मैच खेले हैं. इस दौरान 22 मैच जीते हैं और 14 में हार का सामना किया है.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स, (कप्तान) जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, रेहान अहमद, मार्क वुड, जैक लीच
IND vs ENG: भारत का पलड़ा भारी
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. भारत पहली पारी में फिलहाल 127 रन पीछे है और उसके हाथ में 9 विकेट हैं. यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल 14 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. इससे पहले इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमटी. भारत की ओर से जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए.
IND Vs ENG: रनों की रफ्तार थमी
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार पर लगाम लगी है. 17 ओवर का खेल पूरा होने के बाद भारत का स्कोर 87 रन है. जायसवाल 55 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. रन रेट अब 6 से नीचे आ चुका है.
IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा आउट हुए
भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लीच का शिकार बने. भारत ने 80 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. रोहित शर्मा ने 24 रन की पारी खेली.
IND vs ENG Live Score: जायसवाल की फिफ्टी
जायसवाल ने फिफ्टी लगा दी है. महज 47 गेंद में ही जायसवाल ने फिफ्टी पूरी की. जायसवाल की पारी में 7 चौके और दो छक्के शामिल हैं. भारत का स्कोर 11.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 78 रन है.
IND Vs ENG Live Score: भारत ने दिखाया बैजबॉल
असली बैजबॉल तो भारत की तरफ से दिखाया जा रहा है. 9 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन हो चुका है. रोहित शर्मा और जायसवाल दोनों ही 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. जायसवाल ने 39 गेंद में 41 रन बनाए हैं. रोहित 15 गेंद में 19 रन बना चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)