IND vs ENG 1st, Day 1 Highlights: जायसवाल के तूफान में ध्वस्त इंग्लैंड, गेंदबाजों की बदलौत भारत का पलड़ा भारी
IND vs ENG 1st Test Highlights: भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट गंवाकर 119 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमटी.
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए हैं. भारत पहली पारी में फिलहाल 127 रन पीछे है और उसके हाथ में 9 विकेट हैं. यशस्वी जायसवाल 70 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे. गिल 14 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. इससे पहले इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमटी. भारत की ओर से जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किए.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार पर लगाम लगी है. 17 ओवर का खेल पूरा होने के बाद भारत का स्कोर 87 रन है. जायसवाल 55 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. रन रेट अब 6 से नीचे आ चुका है.
भारत का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लीच का शिकार बने. भारत ने 80 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. रोहित शर्मा ने 24 रन की पारी खेली.
जायसवाल ने फिफ्टी लगा दी है. महज 47 गेंद में ही जायसवाल ने फिफ्टी पूरी की. जायसवाल की पारी में 7 चौके और दो छक्के शामिल हैं. भारत का स्कोर 11.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 78 रन है.
असली बैजबॉल तो भारत की तरफ से दिखाया जा रहा है. 9 ओवर में भारत का स्कोर 63 रन हो चुका है. रोहित शर्मा और जायसवाल दोनों ही 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. जायसवाल ने 39 गेंद में 41 रन बनाए हैं. रोहित 15 गेंद में 19 रन बना चुके हैं.
भारत ने 4 ओवर में ही 35 रन बना लिए हैं. जायसवाल 21 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 5 रन पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड को 5वें ओवर में ही गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ा है.
भारत की पारी का आगाज हो गया है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन है. जायसवाल ने हार्टली के ओवर में दो छक्के जड़े. जायसवाल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमट गई है. इंग्लैंड का आखिरी विकेट कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में गिरा. स्टोक्स 70 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स के अलावा बेयरस्टो ने 37 रन बनाए. भारत के लिए जडेजा और अश्विन की जोड़ी को 3-3 विकेट मिले. अक्षर और बुमराह 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे.
अश्विन ने पार्टनरशिप तोड़ दी है. 11 रन बनाकर वुड पवेलियन वापस लौट रहे हैं. अश्विन ने वुड को बोल्ड किया. स्टोक्स का साथ देने के लिए लीच क्रीज पर आए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 234 रन है.
टी के बाद खेल शुरू होते ही बेन स्टोक्स ने तेवर बदल लिए हैं. स्टोक्स ने फिफ्टी पूरी कर ली है. स्टोक्स 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 233 रन है. वुड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने 60 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 220 रन बनाए. बेन स्टोक्स 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्क वुड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड ने टी-ब्रेक तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान तक 215 रन बनाए. बेन स्टोक्स 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए हैं. मार्क वुड 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड ने 58 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 215 रन बनाए. बेन स्टोक्स 66 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 5 चौके लगा चुके हैं. मार्क वुड 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट दिलाए हैं.
इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा. टॉम हार्टली डेब्यू टेस्ट मैच में 24 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड ने 55 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बनाए हैं. कप्तान स्टोक्स 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्क वुड अभी बैटिंग करने पहुंचे हैं.
इंग्लैंड ने 50 ओवरों के बाद पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स 47 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम हार्टली 5 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 1 चौका लगाया है.
इंग्लैंड का 7वां विकेट रेहान अहमद के रूप में गिरा. वे 18 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. रेहान को जसप्रीत बुमराह ने पेविलयन का रास्ता दिखाया. अब टॉम हार्टली बैटिंग करने पहुंचे हैं. इंग्लैंड ने 48.3 ओवरों में 155 रन बनाए हैं. बुमराह का इस पारी में यह पहला विकेट रहा.
इंग्लैंड ने 45 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 142 रन बनाए. बेन स्टोक्स 33 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेहान अहमद 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत के लिए अश्विन, जडेजा और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए हैं.
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा. विकेटकीपर बैटर बेन फोक्स 24 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फोक्स विकेटकीपर श्रीकर भरत को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड ने 43 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब रेहान अहमद बैटिंग करने पहुंचे हैं.
इंग्लैंड ने 41 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए. बेन स्टोक्स 25 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन फोक्स 15 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन 2-2 विकेट ले चुके हैं. अक्षर पटेल एक विकेट ले चुके हैं.
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रूट 60 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौके लगाया. जडेजा का इस पारी में यह दूसरा विकेट रहा.
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रूट 60 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौके लगाया. जडेजा का इस पारी में यह दूसरा विकेट रहा.
इंग्लैंड ने 35 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. जो रूट 57 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. बेन स्टोक्स 6 गेंदों में 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए अभी तक अश्विन ने 2 विकेट लिए हैं. जडेजा और अक्षर को एक-एक सफलता हाथ लगी है.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. जॉनी बेयरस्टो 58 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके लगाए. बेयरस्टो को अक्षर पटेल ने आउट किया. इंग्लैंड ने 32.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए हैं. रूट 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब कप्तान बेन स्टोक्स बैटिंग करने पहुंचे हैं.
इंग्लैंड ने 30 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. बेयरस्टो 50 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. जो रूट 41 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट और बेयरस्टो के बीच मजबूत साझेदारी बन गई है.
लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया ने अक्षर पटेल को ओवर सौंपा है. इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेयरस्टो बैटिंग कर रहे हैं. अक्षर ने पारी के 29वें ओवर में 4 रन दिए. बेयरस्टो और रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.
इंग्लैंड ने 28 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए हैं. जो रूट 35 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 44 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 5 चौके लगा चुके हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
लंच ब्रेक.
इंग्लैंड ने 25 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. जो रूट 28 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई है.
इंग्लैंड ने 20 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो 21 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. जो रूट 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन टीम इंडिया को 2 विकेट दिला चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है.
टीम इंडिया को तीसरा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने दिलाया. उन्होंने जैक क्राउली को आउट किया. क्राउली 40 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज ने उनका हैरतअंगेज कैच लपका. इंग्लैंड ने 15.3 ओवरों में 60 रन बनाए हैं. अब जो रूट और जॉनी बेयरस्टो बैटिंग कर रहे हैं.
भारत को दूसरा विकेट रवींद्र जडेजा ने दिलाया. उन्होंने ओली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पोप 11 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा ने पोप का कैच लपका. इंग्लैंड ने 14.4 ओवरों में 58 रन बनाए हैं. अब जो रूट बैटिंग करने पहुंचे हैं.
इंग्लैंड के 14 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बनाए. जैक ग्राउली 39 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. ओली पोप 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा ने भारत के लिए बॉलिंग करते हुए 3 ओवरों में 12 रन दिए हैं. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला है. अश्विन ने 3 ओवरों में 5 रन दिए और 1 विकेट लिया.
रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई. बेन डकेट 39 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. अब ओली पोप बैटिंग करने पहुंचे हैं. इंग्लैंड ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. क्राउली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. अश्विन ने भारत के लिए बॉलिंग करते हुए 2 ओवरों में 3 रन देकर एक विकेट लिया.
इंग्लैंड का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. डकेट और क्राउली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इंग्लैंड ने 11 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाए. डकेट 34 रन और क्राउली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया बॉलिंग अटैक में स्पिनर्स को ले आयी है. हालांकि फिर भी अभी तक विकेट नहीं मिल पाया है. इंग्लैंड ने 10 ओवरों तक बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाए. डकेट 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. क्राउली 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. भारत के लिए अश्विन और जडेजा बॉलिंग कर रहे हैं.
इंग्लैंड के बल्लेबाज लय में हैं. उन्होंने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 41 रन बनाए हैं. डकेट 27 गेंदों 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्राउली 22 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाज अभी तक विकेट नहीं ले सके हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बॉलिंग अटैक में बदलाव किया है. अब रवींद्र जडेजा को लाया गया है.
इंग्लैंड ने 5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए. बेन डकेट 13 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. जैकी क्राउली 17 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
टीम इंडिया के लिए दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने मैच के दूसरे ओवर में 8 रन दिए. क्राउली ने पहली और दूसरी गेंद पर चौका लगाया. इंग्लैंड ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए. क्राउली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. डकेट अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
इंग्लैंड ने एक ओवर में एक रन बनाया. बुमराह ने पहले ओवर में काफी कसी हुई गेंदबाजी की. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कहीं भी रन बनाने का मौका नहीं दिया. हालांकि क्राउली एक सिंगल लेने में कामयाब रहे.
इंग्लैंड के लिए जैकी क्राउली और बेन डकेट ओपनिंग करने पहुंचे हैं. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा है. बुमराह 33 टेस्ट मुकाबलों में 140 विकेट ले चुके हैं.
भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी. उसने अश्विन, जडेजा और अक्षर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी.
भारत-इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा.
नमस्कार, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IND vs ENG 1st test, Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. अगर भारत का इंग्लैंड के खिलाफ ओवर ऑल टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो उसका पलड़ा थोड़ा कमजोर नजर आता है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 मैच जीते हैं और 50 में हार का सामना किया है. लेकिन टीम इंडिया अब काफी मजबूत है. इंग्लैंड के लिए उसे टक्कर देना आसान नहीं होगा.
कोहली के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया -
अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है. यशस्वी का अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है. शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है. विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे. लिहाजा उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है.
भारत तीन स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में दे सकता है जगह -
टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है. रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है.
क्या होगा इंग्लैंड का गेम प्लान -
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ मजबूत इरादों के साथ मैदान पर उतरेंगे. वे टीम इंडिया के स्पिन के जाल से बचने का तोड़ निकालने की कोशिश में होंगे. टीम जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पॉप को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. जॉनी बेयरस्टो और मार्क वुड भी प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 31 मैच जीते हैं. वहीं उसे 50 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है. 50 मैच ड्रॉ हुए हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होम ग्राउंड पर 64 मैच खेले हैं. इस दौरान 22 मैच जीते हैं और 14 में हार का सामना किया है.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स, (कप्तान) जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, रेहान अहमद, मार्क वुड, जैक लीच
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -