IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पर पड़े भारी, 179 रन बनाए; कोई और नहीं लगा पाया फिफ्टी
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. भारत के लिए दिन के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे.
LIVE
![IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पर पड़े भारी, 179 रन बनाए; कोई और नहीं लगा पाया फिफ्टी IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पर पड़े भारी, 179 रन बनाए; कोई और नहीं लगा पाया फिफ्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/18906204de35b0a85cbb799a9dff2bdc1706849846632344_original.jpg)
Background
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से आयोजित होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. इनकी गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा टीम इंडिया अब कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारत को इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में हरा दिया था. हालांकि उसे टीम इंडिया से कड़ी टक्कर मिली थी. भारतीय टीम विशाखापट्टनम में कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया सरफराज खान या रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इन दोनों प्लेयर्स ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है. इसके साथ ही हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी दम दिखाया है. रजत ने दो शतक लगाए हैं. उन्होंने पिछली तीन पारियों में 4, 151 और 111 रन बनाए हैं. वहीं सरफराज ने पिछली चार पारियों में 161, 55, 4 और 96 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉम हार्टली और ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन किया था. पोप ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 196 रन बनाए थे. उन्होंने 21 चौके लगाए थे. लिहाजा पोप इस मुकाबले में अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. हार्टली ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. वे विशाखापट्टनम में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
IND Vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: यशस्वी जायसवाल के नाम पहला दिन
दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन है. यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. अश्विन भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा पाया. रजत पाटिदार ने हालांकि डेब्यू में 32 रन की पारी खेली. रेहान और शोएब को 2-2 विकेट मिले. हार्टले और एंडरसन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
IND Vs ENG: केएस भरत आउट हुए
दिन का खेल खत्म होते होते भारत की मुश्किल बढ़ गई है. केएस भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का छठा विकेट गिरा है. स्कोर 332 रन है. अश्विन बल्लेबाजी करने आए हैं.
IND Vs ENG: दोहरे शतक के करीब जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है. जायसवाल 177 रन पर पहुंच चुके हैं. 89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 323 रन है. जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा पाया है.
IND vs ENG Live Score: भारत का 5वां विकेट गिरा
भारत का 5वां विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले आउट हो गए. अक्षर पटेल शोएब बशीर की गेंद पर 27 बनाकर पवेलियन वापस लौटे. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन है. जायसवाल 166 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND Vs ENG Live Score: भारत का स्कोर 300 के पार
भारत ने पहले दिन 84 ओवर में 300 का स्कोर पार कर लिया है. भारत के 4 विकेट गिरे हैं. जायसवाल 165 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. पहले दिन का खेल भारत के नाम होता हुआ दिखाई दे रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)