IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड पर पड़े भारी, 179 रन बनाए; कोई और नहीं लगा पाया फिफ्टी
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए हैं. भारत के लिए दिन के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे.
दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन है. यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. अश्विन भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा पाया. रजत पाटिदार ने हालांकि डेब्यू में 32 रन की पारी खेली. रेहान और शोएब को 2-2 विकेट मिले. हार्टले और एंडरसन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. दूसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
दिन का खेल खत्म होते होते भारत की मुश्किल बढ़ गई है. केएस भरत 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का छठा विकेट गिरा है. स्कोर 332 रन है. अश्विन बल्लेबाजी करने आए हैं.
यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है. जायसवाल 177 रन पर पहुंच चुके हैं. 89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 323 रन है. जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा पाया है.
भारत का 5वां विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले आउट हो गए. अक्षर पटेल शोएब बशीर की गेंद पर 27 बनाकर पवेलियन वापस लौटे. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन है. जायसवाल 166 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने पहले दिन 84 ओवर में 300 का स्कोर पार कर लिया है. भारत के 4 विकेट गिरे हैं. जायसवाल 165 रन बनाकर खेल रहे हैं. अक्षर पटेल 27 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. पहले दिन का खेल भारत के नाम होता हुआ दिखाई दे रहा है.
अक्षर पटेल बखूबी यशस्वी जायसवाल का साथ दे रहे हैं औऱ तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 79 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 282 रन है. जायसवाल 155 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं अक्षर तेजी से 19 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं.
यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाकर 150 रन पूरे कर लिए हैं. 224 गेंद पर जायसवाल 150 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 263 रन है और चार विकेट गिर चुके हैं. अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. रजत पाटिदार 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए. अक्षर क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन है. जायसवाल 141 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल ने रजत पाटिदार के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाल लिया है. भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 232 रन है. 66 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 4 विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप हुई है.
टी ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. यशस्वी जायसवाल और रजत पाटिदार क्रीज पर हैं. जायसवाल 125 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाएंगे. पाटिदार भी 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक 63 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 225 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल 185 गेंदों में 125 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. रजत पाटीदार 25 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के लिए एंडरसन, हार्टली और बशीर ने एक-एक विकेट लिया है.
भारत ने 61 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 222 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल 125 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई है.
टीम इंडिया का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. भारत ने 58 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 207 रन बनाए. यशस्वी 119 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. रजत पाटीदार 28 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है.
टीम इंडिया ने 55 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. यशस्वी ने एक छोर को मजबूत से पकड़ रखा है. उनकी दमदार पारी की वजह से रोमांच आ गया है. स्टेडियम में बैठे फैंस मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. यशस्वी 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 117 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 52 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाए हैं. यशस्वी 109 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड के लिए बॉलिंग करते हुए जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली और शोएब बशीर एक-एक विकेट ले चुके हैं.
टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर 59 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टॉम हार्टली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया ने 179 रन बनाए हैं. यशस्वी 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 11 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं.
यशस्वी जयसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया. उन्होंने छक्के के साथ शतक पूरा किया. यशस्वी 154 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 47 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए हैं. यशस्वी 146 गेंदों में 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. श्रेयस अय्यर 49 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. इन दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई है.
टीम इंडिया ने 46 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. यशस्वी 143 गेंदों में 91 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई है. यशस्वी शतक के करीब पहुंच गए हैं.
इंग्लैंड के लिए 45वां ओवर काफी महंगा साबित हुआ. यशस्वी ने टॉम हार्टली के ओवर में चौकों की हैट्रिक लगा दी. उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया. टीम इंडिया ने इस ओवर से 13 रन बटोरे. यशस्वी 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यशस्वी और श्रेयस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. भारत ने 43 ओवरों के बाद 139 रन बनाए. यशस्वी 126 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 45 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ती जा रही है. अंग्रेजी गेंदबाज इस जोड़ी को नहीं तोड़ पाए हैं.
भारत ने 42 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए हैं. यशस्वी 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई है.
टीम इंडिया के लिए यशस्वी और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी हुई है. इन दोनों ने 55 गेंदों में 33 रनों की साझेदारी निभाई है. भारत ने 38 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 122 रन बनाए हैं. यशस्वी 58 रन और श्रेयस 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 35 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए. यशस्वी 108 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. वे एक चौका लगा चुके हैं. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया है.
टीम इंडिया ने 32 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. यशस्वी 97 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 16 रनों की साझेदारी हुई है.
लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड ने जो रूट को ओवर सौंपा है. टीम इंडिया के लिए यशस्वी और श्रेयस अय्यर बैटिंग कर रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए यशस्वी काफी अहम साबित हुए हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी अच्छा परफॉर्म किया था. भारत ने रजत पाटीदार को भी प्लेइंग इलेवन में रखा है. वे डेब्यू मैच खेल रहे हैं. पाटीदार विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के लिए अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक लगाया था.
पहले सेशन में भारत की अच्छी शुरुआत हुई थी. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की. उसने रोहित और गिल का विकेट लिया. इस बीच यशस्वी ने एक छोर को मजबूत से संभाले रखा. यशस्वी ने 6 चौकों और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया.
टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. भारत ने 31 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. यशस्वी 92 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 7 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया. अब लंच ब्रेक लिया गया है.
यशस्वी जयसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत के लिए अर्धशतक जड़ा. वे 89 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने जो रूट के ओर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद अगली ही गेंद पर चौका लगया दिया.
टीम इंडिया का दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे 46 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन ने 5 चौके लगाए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 28.5 ओवरों में 89 रन बनाए हैं.
शुभमन और यशस्वी के बीच 45 रनों की साझेदारी हो गई है. ये दोनों अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने 28 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए हैं. यशस्वी 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
भारत ने 25 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. शुभमन गिल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए बशीर ने 7 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया है.
यशस्वी जयसवाल 77 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. शुभमन गिल 14 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 22 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 59 रन बनाए. इंग्लैंड ने 23वां ओवर टॉम हार्टली को सौंपा है.
टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. भारत ने 19 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए हैं. यशस्वी जयसवाल 67 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 6 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए एक मात्र विकेट शोएब बशीर ने लिया है.
टीम इंडिया का पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा. वे 41 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित को शोएब बशीर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 17.3 ओवरों में 40 रन बनाए हैं. अब शुभमन गिल बैटिंग करने पहुंचे हैं.
मैदान पर ड्रिंक्स आ गई हैं. भारत ने 16 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए. यशस्वी 4 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित 38 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई है. इंग्लैंड ने अभी तक 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. लेकिन कोई भी विकेट नहीं ले पाया है.
यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई है. यशस्वी ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए हैं. रोहित 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 2 ओवरों में 6 रन रन दिए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज अभी तक विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.
टीम इंडिया के लिए रोहित और यशस्वी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 12 ओवरों के बाद 28 रन बनाए हैं. यशस्वी 42 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 30 गेंदों में 12 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
भारत ने 10 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाए. यशस्वी 34 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. रोहित 26 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने बॉलिंग अटैक में बदलाव किया है. अब टॉम हार्टली को मौका दिया गया है.
टीम इंडिया 7 ओवरों के बाद 15 रन बनाकर खेल रही है. यशस्वी जयसवाल 24 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 18 गेंदों में 6 रन बनाकर चुके हैं. एंडरसन ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की. लेकिन अंपायर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इंग्लैंड ने रिव्यू भी नहीं लिया. रोहित बाल-बाल बच गए.
भारत ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए. रोहित शर्मा 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 19 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए. यशस्वी 9 रन और रोहित 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट ने एक ओवर में 8 रन दिए हैं. एंडरसन ने 2 ओवरों में 4 रन दिए हैं. इंग्लैंड की ओर से चौथा ओवर रूट कर रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए दूसरा ओवर काफी अच्छा रहा. यशस्वी ने जो रूट की गेंदों पर दो चौके लगाए. वे 12 गेंदों में 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 2 ओवरों के बाद 9 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए मैच का दूसरा ओवर थोड़ा महंगा रहा.
टीम इंडिया ने पहले ओवर में 1 रन बनाया. यशस्वी जयसवाल ने 6 गेंदों का सामना करते हुए एक रन बनाया. रोहित का अभी खाता नहीं खुला है. जेम्स एंडरसन लय में दिख रहे हैं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. इंग्लैंड ने जो रूट को दूसरा ओवर सौंपा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले की शुरुआत होने वाली है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन पहला ओव करेंगे. भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर रहे हैं.
टीम इंडिया इस मुकाबले में अच्छा परफॉर्म कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में रखा है. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक जड़ा था. पाटीदार इससे पहले घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
टीम इंडिया ने रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. रजत डेब्यू करेंगे. उन्हें मैच से पहले टीम इंडिया की कैप दी गई. इस मुकाबले में मुकेश कुमार और कुलदीप यादव भी खेलेंगे.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. भारत ने मोहम्मद सिराज को ब्रेक दिया है. वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी.
नमस्कार, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन विशाखापट्टनम में होगा. मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से आयोजित होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. इनकी गैरमौजूदगी में रजत पाटीदार और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम को सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा टीम इंडिया अब कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
भारत को इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में हरा दिया था. हालांकि उसे टीम इंडिया से कड़ी टक्कर मिली थी. भारतीय टीम विशाखापट्टनम में कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया सरफराज खान या रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इन दोनों प्लेयर्स ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया है. इसके साथ ही हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी दम दिखाया है. रजत ने दो शतक लगाए हैं. उन्होंने पिछली तीन पारियों में 4, 151 और 111 रन बनाए हैं. वहीं सरफराज ने पिछली चार पारियों में 161, 55, 4 और 96 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉम हार्टली और ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन किया था. पोप ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 196 रन बनाए थे. उन्होंने 21 चौके लगाए थे. लिहाजा पोप इस मुकाबले में अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. हार्टली ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. वे विशाखापट्टनम में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -