India vs England 1st Day Highlights: रोहित-जडेजा के शतक, सरफराज का तहलका; भारत के नाम पहला दिन
India vs England: तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन है.
LIVE
![India vs England 1st Day Highlights: रोहित-जडेजा के शतक, सरफराज का तहलका; भारत के नाम पहला दिन India vs England 1st Day Highlights: रोहित-जडेजा के शतक, सरफराज का तहलका; भारत के नाम पहला दिन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/fe62982c173250600cdbd7c067d64c301707971489565344_original.jpg)
Background
India vs England: टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. जबकि भारत ने अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है. पांच मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. इंग्लैंड के लिए राजकोट में जीत आसान नहीं होगी.
भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की थी. उसके लिए यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया था. वहीं शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. टीम इंडिया इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है. जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में ऑलराउंड परफॉर्म किया था. इस मैदान पर इंग्लैंड के लिए जीत मुश्किल होगी. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी राजकोट में पहले भी खेल चुके हैं. यह जडेजा का होम ग्राउंड भी है. इसका खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है.
इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. टीम ने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इंग्लैंड के लिए हैदराबाद में ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 21 चौके लगाए थे. यह मैच इंग्लैंड ने जीत लिया था. ओली पोप के साथ बेन स्टोक्स भी राजकोट में दम दिखा सकते हैं. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं. इसके लिए उन्हें 3 विकेट लेने होंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
IND Vs ENG: भारत के नाम रहा पहला दिन
तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए हैं. जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे. रोहित शर्मा ने 131 रन की धमाकेदार पारी खेली. सरफराज खान ने रनआउट होने से पहले डेब्यू में 62 रन की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.
IND Vs ENG Live Score: रवींद्र जडेजा का शतक पूरा
रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा कर लिया है. लेकिन रवींद्र जडेजा की वजह से सरफराज खान आउट हो गए. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन है. सरफराज खान 62 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि अब सारी उम्मीदें जडेजा पर हैं.
IND Vs ENG Live Score: जडेजा शतक के करीब
रवींद्र जडेजा 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेकिन मैच में अब सारा फोकस सरफराज खान पर है. सरफराज खान ने 61 गेंद में 61 रन बनाए हैं. भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 310 रन है.
IND Vs ENG Live Score: सरफराज खाने की डेब्यू में फिफ्टी
सरफराज खान ने डेब्यू में शानदार फिफ्टी जड़ी है. 48 गेंद में ही सरफराज खान ने फिफ्टी लगाई है. सरफराज की पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया है. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 299 रन है. जडेजा 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. 77 ओवर का खेल हो चुका है.
IND Vs ENG Live Score: सरफराज खेल रहे हैं बेहतरीन पारी
रोहित के आउट होने के बाद जडेजा ने सरफराज के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है. सरफराज 33 गेंद में 27 रन बना चुके हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 274 रन है. जडेजा 93 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)