India vs England 1st Day Highlights: रोहित-जडेजा के शतक, सरफराज का तहलका; भारत के नाम पहला दिन

India vs England: तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन है.

एबीपी लाइव Last Updated: 15 Feb 2024 05:04 PM
IND Vs ENG: भारत के नाम रहा पहला दिन

तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए हैं. जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे. रोहित शर्मा ने 131 रन की धमाकेदार पारी खेली. सरफराज खान ने रनआउट होने से पहले डेब्यू में 62 रन की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.

IND Vs ENG Live Score: रवींद्र जडेजा का शतक पूरा

रवींद्र जडेजा ने शतक पूरा कर लिया है. लेकिन रवींद्र जडेजा की वजह से सरफराज खान आउट हो गए. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन है. सरफराज खान 62 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि अब सारी उम्मीदें जडेजा पर हैं.

IND Vs ENG Live Score: जडेजा शतक के करीब

रवींद्र जडेजा 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेकिन मैच में अब सारा फोकस सरफराज खान पर है. सरफराज खान ने 61 गेंद में 61 रन बनाए हैं. भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 310 रन है.

IND Vs ENG Live Score: सरफराज खाने की डेब्यू में फिफ्टी

सरफराज खान ने डेब्यू में शानदार फिफ्टी जड़ी है. 48 गेंद में ही सरफराज खान ने फिफ्टी लगाई है. सरफराज की पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया है. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 299 रन है. जडेजा 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. 77 ओवर का खेल हो चुका है.

IND Vs ENG Live Score: सरफराज खेल रहे हैं बेहतरीन पारी

रोहित के आउट होने के बाद जडेजा ने सरफराज के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है. सरफराज 33 गेंद में 27 रन बना चुके हैं. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 274 रन है. जडेजा 93 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs ENG Live Score: सरफराज का खाता खुला

सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट में पहला रन बना लिया है. सरफराज 5 रन बनाकर जडेजा का साथ दे रहे हैं. 69 ओवर का खेल हो चुका है. जडेजा 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 250 के पार हो गया है.

IND Vs ENG Live Score: रोहित शर्मा आउट हुए

रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत हो गया है. रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा की पारी में 16 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. सरफराज खान क्रीज पर आए हैं. जडेजा 84 रन बनाकर खेल रहे हैं.. भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 237 रन है.

IND Vs ENG: रोहित शर्मा का धमाका

रोहित शर्मा धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रेहान की गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. रोहित शर्मा 124 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं. जडेजा 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 61 ओवर के बाद 224 रन है. भारत के तीन विकेट गिरे हैं.

IND Vs ENG: भारत के 200 रन पूरे

शतक के बाद रोहित शर्मा ने तेवर बदल लिए हैं. भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन हो चुका है. 56 ओवर का खेल पूरा हुआ है. रोहित शर्मा 110 और जडेजा 69 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs ENG Live Score: रोहित शर्मा का शतक

रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया है. रोहित शर्मा ने 157 गेंद पर शतक पूरा किया. रोहित शर्मा का यह बेहतरीन शतक है. तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में थी. लेकिन रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और टेस्ट कैरियर का 11वां शतक लगाया.

IND Vs ENG Live Score: टी ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू

टी ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन है. रोहित शर्मा शतक के करीब हैं और 97 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा ने रोहित का अच्छा साथ दिया है और वह 68 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक बनाए 185 रन

दूसरा सत्र पूरी तरह भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक 52 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 185 रन बनाए. रोहित शर्मा 97 रन बनाकर नाबाद हैं. जडेजा 68 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 152 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है.


टी ब्रेक.

IND vs ENG Live Score: शतक के करीब पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय पारी के 50 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा शतक के करीब हैं. वे 151 गेंदों में 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 48 ओवरों में बनाए 170 रन

टीम इंडिया ने 48 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 170 रन बनाए. रोहित और जडेजा के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई. रोहित 143 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरा सत्र अभी तक पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में रहा है.

IND vs ENG Live Score: रोहित-जडेजा के बीच मजबूत साझेदारी, बैकफुट पर इंग्लैंड

भारत ने 46 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई है. रोहित और जडेजा की वजह से अब इंग्लैंड बैकफुट पर है.

IND vs ENG Live Score: जडेजा ने जड़ा दमदार अर्धशतक

रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने हाफ सेंचुरी के बाद बैट से 'तलवारबाजी' करते हुए मैदान पर जश्न मनाया. वे 100 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 5 चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा 79 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित और जडेजा के बीच 117 रनों की साझेदारी हुई है. टीम इंडिया ने 44 ओवरों में 150 रन बनाए.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 43 ओवरों में बनाए 146 रन

रवींद्र जडेजा को अर्धशतक पूरा करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. भारतीय पारी के 43वां ओवर पूरे हो चुके हैं. जडेजा 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 146 रन बनाए हैं. रोहित 78 रन बनाकर जमे हुए हैं.

IND vs ENG Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 91 गेंदों में 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 5 चौके लगा चुके हैं. रोहित 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 42 ओवरों के बाद 144 रन बनाए. इंग्लैंड ने अभी तक पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. लेकिन विकेट दो ही बॉलर ले पाए हैं. वुड ने 2 विकेट लिए हैं. वहीं हार्टली को एक सफलता हाथ लगी है.

IND vs ENG Live Score: रोहित-जडेजा ने अंग्रेजों को थकाया

भारत ने 40 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए हैं. रोहित 119 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 89 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. अब टॉम हार्टली बॉलिंग के लिए आए हैं.

IND vs ENG Live Score: रोहित-जडेजा के बीच पूरी हुई शतकीय साझेदारी

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई. इन दोनों ने 182 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की साझेदारी निभाई. रवींद्र जडेजा 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 37 ओवरों में बनाए 126 रन

टीम इंडिया ने 37 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 126 रन बनाए. रोहित शर्मा 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 8 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. रवींद्र जडेजा 81 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 4 चौके लगा चुके हैं. रोहित और जडेजा के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: रोहित-जडेजा के बीच मजबूत साझेदारी

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहित 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 35 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 123 रन बनाए. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 31 ओवरों में बनाए 111 रन

टीम इंडिया ने 31 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बनाए. रोहित 53 रन और जडेजा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs ENG Live Score: जडेजा-रोहित के बीच 74 रनों की साझेदारी

टीम इंडिया ने 29 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए. रोहित शर्मा 82 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 चौके लगाए हैं. रवींद्र जडेजा 60 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

टीम इंडिया ने 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. भारत ने 26 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत, रोहित-जडेजा कर रहे हैं बैटिंग

लंच ब्रेक के बाद आप सभी का स्वागत है. टीम इंडिया दूसरे सत्र की शुरुआत करने के लिए तैयार है. रोहित और जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है. अगर ये दोनों और टिके तो इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. रोहित और जडेजा मैदान पर बैटिंग के लिए पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स फील्डिंग सेट कर रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: खराब शुरुआत के बाद रोहित-जडेजा ने संभाली भारत की पारी

टीम इंडिया की पहले सत्र में शुरुआत खराब रही थी. लेकिन रोहित और जडेजा ने वापसी करवा दी. इन दोनों ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की साझेदारी निभाई. जडेजा 24 रन और रोहित 52 रन बना चुके हैं. लंच ब्रेक कुछ ही देर में खत्म होगा.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक बनाए 93 रन, रोहित-जडेजा नाबाद

टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 25 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाए. रोहित शर्मा शर्मा 74 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 8 चौके लगाए हैं. रवींद्र जडेजा 44 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद हैं. जडेजा ने 3 चौके लगाए हैं. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 2 विकेट लिए हैं. टॉम हार्टली को एक सफलता हाथ लगी है.


 


लंच ब्रेक

IND vs ENG Live Score: रोहित-जडेजा ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

टीम इंडिया ने 24 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए. रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. ये दोनों ही प्लेयर्स 57 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं. टीम इंडिया के लिए पिछला ओवर काफी अच्छा रहा. भारत ने 9 रन बटोरे.

IND vs ENG Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 72 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने इस पारी के दौरान 8 चौके लगाए हैं. टीम इंडिया ने 23 ओवरों में 81 रन बना लिए हैं. रोहित और रवींद्र जडेजा के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई है. जडेजा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

टीम इंडिया के लिए रोहित और जडेजा ने अच्छी साझेदारी बना ली है. रोहित अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत ने 21 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 19 ओवरों में बनाए 71 रन

टीम इंडिया ने 19 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 71 रन बनाए. रोहित शर्मा 60 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 7 चौके लगा चुके हैं. रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया के लिए रोहित-जडेजा के बीच अच्छी साझेदारी

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई है. रोहित 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 6 चौके लगा चुके हैं. जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने छुआ 50 रनों का आंकड़ा

टीम इंडिया ने 14 ओवरों के बाद 50 रन बनाए. रोहित शर्मा 43 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 4 चौके लगा चुके हैं. रवींद्र जडेजा 9 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित और जडेजा के बीच 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG Live Score: आउट होने से बाल-बाल बचे रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट होने से बाल-बाल बच गए. जेम्स एंडरसन के ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई. ग्राउंड अंपायर ने आउट का इशारा किया. लेकिन रोहित ने तुरंत डीआरएस ले ले लिया. वे इसमें बाल-बाल बच गए. 

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने बनाई मुकाबले में पकड़

टीम इंडिया ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड ने अच्छी पकड़ बना ली है. टीम इंडिया फिलहाल बैकफुट पर है.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत

टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है. रोहित की टीम ने 10 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 34 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 26 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. इंग्लैंड को मार्क वुड ने 2 विकेट दिलाए हैं. टॉम हार्टली 1 विकेट ले चुके हैं.

टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, पाटीदार आउट

भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा विकेट गिरा. रजत पाटीदार 15 गेंदों में महज 5 रन बनाकर आउट हुए. टॉम हार्टली ने इंग्लैंड को अहम सफलता दिलाई है. रजत 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन डकेट को कैच थमा बैठे. भारत ने 8.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए हैं. अब रवींद्र जडेजा बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 8 ओवरों में बनाए 32 रन

रोहित और रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए बैटिंग कर रहे हैं. रोहित ने 19 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए हैं. रजत एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 8 ओवरों में दो विकेट के नुकसान के साथ 32 रन बनाए हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया को दूसरा झटका, शुभमन गिल आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे खाता तक नहीं खोल पाए. गिल को मार्क वुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया ने 6 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 24 रन बनाए. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 5 ओवरों में बनाए 23 रन

भारत ने 5 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा 15 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 2 चौके लगा चुके हैं. शुभमन गिल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. मार्क वुड ने इंग्लैंड को एक मात्र विकेट दिलाया है. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, यशस्वी आउट

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. यशस्वी जयसवाल 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. यशस्वी ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन वे इसे आगे नहीं बढ़ा पाए. यशस्वी वुड के ओवर में जो रूट को कैच थमा बैठे. भारत ने 3.5 ओवरों में 22 रन बनाए हैं. अब शुभमन गिल बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने मार्क वुड को सौंपा दूसरा ओवर

इंग्लैंड के लिए दूसरे छोर से मार्क वुड बॉलिंग करने आए हैं. वुड पिछले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उन्हें शोएब बशीर को हटाकर प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. यशस्वी ने ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद रोहित ने तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया. इस ओवर से कुल 7 रन बनाए. भारत ने 2 ओवरों के बाद 13 रन बनाए. रोहित 6 रन और यशस्वी भी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: यशस्वी ने एंडरसन का चौके से किया स्वागत

भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल ने एंडरसन का चौके के साथ स्वागत किया. उन्होंने पहले गेंद पर बाउंड्री लगाई. इसके बाद एंडरसन ने वापसी की कोशिश की. हालांकि यशस्वी ने फिर भी सिंगल ले ही लिया. एंडरसन ने ओवर में एक नो बॉल भी फेंक दी. इस तरह भारत के खाते में पहले ओवर से कुल 6 रन बनाए. यशस्वी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं रोहित-यशस्वी

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करेंगे. यशस्वी ने पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ा था. वहीं रोहित पिछली कुछ पारियों में संघर्ष करते दिखे हैं. इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन को पहला ओवर सौंपा है.

IND vs ENG Live Score: 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वे 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 76 वें क्रिकेटर हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए 16वें खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अभी तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिला है. मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को ब्रेक दिया गया है.

IND vs ENG Score Live: टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे सरफराज खान

टीम इंडिया के लिए सरफराज खान डेब्यू मैच खेलेंगे. उनका अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. सरफराज डोमेस्टिक क्रिकेट में जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अहमदाबाद में शतक लगाया था. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव

टीम इंडिया राजकोट टेस्ट में बदलाव के साथ उतरेगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया सरफराज खान को मौका दे सकती है. इंग्लैंड ने पहले ही प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी. उसने मार्क वुड को मौका दिया है.

IND vs ENG Live Score: भारत बनाम इंग्लैंड लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए. 

बैकग्राउंड

India vs England: टीम इंडिया एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. जबकि भारत ने अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है. पांच मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं. इंग्लैंड के लिए राजकोट में जीत आसान नहीं होगी.


भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की थी. उसके लिए यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया था. वहीं शुभमन गिल ने शतक जड़ा था. टीम इंडिया इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. रवींद्र जडेजा की वापसी हो सकती है. जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में ऑलराउंड परफॉर्म किया था. इस मैदान पर इंग्लैंड के लिए जीत मुश्किल होगी. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी राजकोट में पहले भी खेल चुके हैं. यह जडेजा का होम ग्राउंड भी है. इसका खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है.


इंग्लैंड ने राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. टीम ने शोएब बशीर की जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इंग्लैंड के लिए हैदराबाद में ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 21 चौके लगाए थे. यह मैच इंग्लैंड ने जीत लिया था. ओली पोप के साथ बेन स्टोक्स भी राजकोट में दम दिखा सकते हैं. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के करीब पहुंच गए हैं. इसके लिए उन्हें 3 विकेट लेने होंगे.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.