IND vs ENG: टीम इंडिया ने 106 रनों से जीता दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में चटाई धूल

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हरा दिया. भारत ने इस मुकाबले में 106 रनों से जीत दर्ज की.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Feb 2024 02:22 PM
IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराया, विशाखापट्टनम में दर्ज की 106 रनों से जीत

भारत ने इंग्लैंड को विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों से हरा दिया. भारत ने पहली पारी में 396 रन और दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए. टीम दूसरी पारी में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने मैच जीत लिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.


भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 396 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक लगाया. गिल ने 104 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 76 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में क्रॉली ने 73 रन बनाए.


टीम इंडिया के लिए बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया. उन्होंने मैच में 9 विकेट झटके. बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. वहीं कुलदीप ने कुल 4 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद और शोएब बशीर ने पहली पारी में तीन-तीन विकेट लिए. वहीं दूसरी पारी में टॉम हार्टली ने 4 विकेट लिए. रेहान ने 3 विकेट लिए. एंडरसन को 2 विकेट मिले.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 69 ओवरों में बनाए 291 रन

इंग्लैंड ने 69 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान के साथ 291 रन बनाए. उसे जीत के लिए 108 रनों की जरूरत है. जबकि भारत को महज 1 विकेट की जरूरत है. टॉम हार्टली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. जेम्स एंडरनसन ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को ओवर सौंपा है.

IND vs ENG Live Score: जीत से महज एक विकेट दूर टीम इंडिया

टीम इंडिया जीत से अब महज 1 विकेट दूर है. इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा. मुकेश कुमार ने शोएब बशीर को शिकार बनाया. वे जीरो पर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टली 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उसने 67.3 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 281 रन बनाए हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 120 रनों की जरूरत

इंग्लैंड को जीत के लिए 120 रनों की जरूरत है. उसने 66 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 279 रन बनाए हैं. टॉम हार्टली 42 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया है. शोएब बशीर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम इंडिया के लिए बॉलिंग अटैक में अब एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह आए हैं.

IND vs ENG Live Score: बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता

जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. बेन फोक्सट 69 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इंग्लैंड ने 65 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 275 रन बनाए. टॉम हार्टली 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 2 विकेट और लेने हैं.

IND vs ENG Live Score: हार्टली-फोक्स ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

इंग्लैंड ने 64 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 271 रन बनाए. अब इंग्लैंड को 128 रनों की जरूरत है. बेन फोक्स और टॉम हार्टली अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. फोक्स 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्टली 30 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: आउट होने से बाल-बाल बचे हार्टली

टॉम हार्टली आउट होने से बच गए. इंग्लैंड की दूसरी पारी के 63वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. लेकिन डीआरएस में अंपायर्स कॉल का निर्णय आ गया. इसको लेकर कप्तान रोहित ने ग्राउंड अंपायर से बात की तो उन्होंने बताया कि हार्टली को कैच आउट के लिए आउट दिया था. जो कि वे नहीं थे. इसके बाद एलबीडब्ल्यू में वे नॉट आउट रहे. कप्तान रोहित इस वजह से थोड़ा नाराज दिखे.

IND vs ENG Live Score: हार्टली-फोक्स के बीच मजबूत साझेदारी

इंग्लैंड ने 62 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 261 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 138 रनों की जरूरत है. भारतीय गेंदबाज फोक्स और हार्टली की जोड़ी को अभी तक आउट नहीं कर पाए हैं. इन दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हार्टली 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. फोक्स 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को जीत के लिए 154 रनों की जरूरत

टीम इंडिया को जीत के लिए अब 3 विकेट लेने हैं. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 154 रन बनाने हैं. उसने दूसरी पारी में 58 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 245 रन बनाए. बेन फोक्स 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम हार्टली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया के सामने बैकफुट पर इंग्लैंड

इंग्लैंड ने 55 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 232 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 167 रनों की जरूरत है. बेन फोक्स 37 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम हार्टली 8 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया जीत से 3 विकेट दूर है. इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट है.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स आउट

टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली है. बेन स्टोक्स 29 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया. इंग्लैंड ने 52.4 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 220 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 179 रनों की जरूरत है. वहीं भारत को जीत के लिए 3 विकेट और लेने हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 200 रनों के पार

इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 47 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए. बेन स्टोक्स 15 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन फोक्स 11 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 44 ओवरों में बनाए 195 रन

इंग्लैंड ने 44 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 195 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 204 रनों की जरूरत है. बेन स्टोक्स 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बेन फोक्स अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर से शिकार की तलाश में हैं. रोहित ने बुमराह को ओवर सौंपा है.

IND vs ENG Live Score: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की फिर से शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और बेन फोक्स बैटिंग करने मैदान पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग सेट कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह अपने ओवर की आखिरी दो गेंदें फेंकने के लिए तैयार हैं.

IND vs END Live Score: टीम इंडिया के खिलाफ बैकफुट पर इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है. उसके पास सिर्फ 4 विकेट बचे हैं. बेन स्टोक्स के साथ बेन फोक्स और टॉम हार्टली बैटिंग के लिए बचे हुए हैं. इसके बाद शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन की बारी आएगी. लेकिन उसके लिए यहां से जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक बनाए 194 रन

इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 42.4 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है. उसके लिए बेन स्टोक्स बैटिंग करने पहुंचे थे. लेकिन स्टोक्स अभी खाता नहीं खोल पाए. अगर भारत की बात करें तो उसे जीत के लिए 4 विकेट लेने होंगे. टीम इंडिया को इस पारी में अश्विन 3 विकेट दिला चुके हैं. बुमराह, कुलदीप और अक्षर एक-एक विकेट दिला चुके हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा छठा झटका, बेयरस्टो आउट

इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा. जॉनी बेयरस्टो 36 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके भी लगाए. बेयरस्टो को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इंग्लैंड ने 42.4 ओवरों में 194 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है. अब लंच ब्रेक लिया गया है.

IND vs ENG Live Score: कुलदीप ने क्रॉली को किया आउट

इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा. अच्छी बैटिंग कर रहे जैक क्रॉली पवेलियन लौट गए. उन्हें कुलदीप यादव ने चलता किया. क्रॉली ने 132 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 42 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है. अब बेन स्टोक्स बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 40 ओवरों मेंबनाए 184 रन

इंग्लैंड ने 40 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए. जैक क्रॉली 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया है. जॉनी बेयरस्टो 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 25 गेंदें खेल चुके हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज इस जोड़ी को अभी तक आउट नहीं कर पाए हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के लिए क्रॉली का अच्छा प्रदर्शन

इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. वे 108 गेंदों में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रॉली ने 7 चौके और एक छक्का लगाया है. बेयरस्टो 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने 35 ओवरों में 166 रन बनाए हैं. टीम अभी तक 4 विकेट गंवा चुकी है.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 33 ओवरों में बनाए 156 रन

इंग्लैंड ने 33 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन बनाए. जैक क्रॉली 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया है. जॉनी बेयरस्टो 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 242 रनों की जरूरत है.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जो रूट आउट

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा. जो रूट आउट हो कर पवेलियन लौटे. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रूट कैच आउट हुए. उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाए. रूट की इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा. रूट इससे पिछले ओवर में आउट होने से बच गए थे. इंग्लैंड ने 31 ओवरों में 154 रन बनाए.

IND vs ENG Live Score: आउट होने से बचे रूट

भारत के लिए 30वां ओवर अक्षर कर रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ने जो रूट के एलबीडब्ल्यू आउट होने की अपील की. लेकिन अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लिया. लेकिन इसमें अंपायर्स कॉल का फैसला आया. लिहाज रूट आउट होने से बच गए.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 30 ओवरों में बनाए 149 रन

इंग्लैंड ने 30 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. क्रॉली 94 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. जो रूट 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 250 रनों की जरूरत है. भारत के लिए अश्विन ने 2 विकेट लिए हैं. वहीं एक सफलता अक्षर पटेल ने दिलाई है.

IND vs ENG Live Score: अश्विन ने टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता, पोप आउट

टीम इंडिया को अश्विन ने बड़ी सफलता दिलाई. अश्विन ने ओली पोप को आउट कर दिया. पोप 21 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने. वे काफी आक्रामक बैटिंग कर रहे थे. इंग्लैंड ने 28.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 267 रनों की जरूरत है. जैक क्रॉली 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: जैक क्रॉली ने जड़ा शानदार अर्धशतक

इंग्लैंड के लिए शानदार बैटिंग करते हुए जैक क्रॉली ने अर्धशतक जड़ा. वे 89 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रॉली ने 7 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 273 रनों की जरूरत है. टीम 126 रन बना चुकी है.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 100 रनों के पार

इंग्लैंड का दूसरी पारी में स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 23 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए. ओली पोप 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रॉली 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 6 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.

IND vs ENG Live Score: अक्षर पटेल ने दिलाया टीम इंडिया को विकेट

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा. रेहान अहमद 31 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अक्षर ने रेहान को एलबीडब्ल्यू आउट किया. अब ओली पोप बैटिंग करने पहुंचे हैं. इंग्लैंड ने 22 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बना लिए हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 20 ओवरों में बनाए 83 रन

इंग्लैंड ने 20 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. क्रॉली 68 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. रेहान अहमद 26 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो गई है. टीम इंडिया के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 16 ओवरों में बनाए 69 रन

इंग्लैंड ने 16 ओवरों के बाद दूसरी पारी में 69 रन बना लिए हैं. क्रॉली 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है. रेहान 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम को जीत के लिए 330 रनों की जरूरत है.

IND vs ENG Live Score: चौथे दिन के खेल की शुरुआत

विशाखापट्टनम टेस्ट में चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और रेहान अहमद बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया ने चौथे दिन जसप्रीत बुमराह को पहला ओवर सौंपा. टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 9 विकेट लेने होंगे.

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के लिए क्रॉली-रेहान करेंगे बैटिंग

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन जैक क्रॉली और रेहान अहमद बैटिंग करने उतरेंगे. क्रॉली 50 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद हैं. रेहान 9 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को जीत के लिए 332 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं.

IND vs ENG Live Score: भारत बनाम इंग्लैंड लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 9 विकेट लेने हैं. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 332 रनों की जरूरत है. आप चौथे दिन के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs ENG Score Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में चल रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. इंग्लैंड के पास बैटिंग के लिए दो दिन बचे हैं. उसे जीत के लिए अब 332 रनों की जरूरत है. टीम दूसरी पारी में एक विकेट गंवा चुकी है. वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज उसे चौथे दिन ही ढेर करना चाहेंगे. भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में टीम 255 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए थे. टीम दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बना चुकी है.


दरअसल विशाखापट्टनम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 14 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए. इस दौरान बेन डकेट 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जैक क्रॉली 29 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया. रेहान अहमद 9 रन बनाकर नाबाद रहे. अब टीम चौथे दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. उसे जीत के लिए 322 रन बनाने हैं. अगर टीम इंडिया की बात करें तो उसे जीत के लिए 9 विकेट और लेने होंगे.


बता दें कि भारत ने तीसरे दिन दूसरी पारी में ऑल आउट होने तक 255 रन बनाए. इस दौरान शुभमनगिल ने 147 गेंदों में 104 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने 45 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. इस पारी में यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए थे. यशस्वी ने 19 चौके और 7 छक्के लगाए थे.


भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन -


भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार


इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.