IND vs ENG 2nd Test 3rd Day Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत को 9 विकेट की तलाश; इंग्लैंड को चाहिए 332 रन
IND vs ENG 2nd Test 3rd Day Stumps: तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 332 रन बनाने हैं. वहीं टीम इंडिया को 9 विकेट लेने हैं.
LIVE
Background
IND vs ENG Live Updates: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 171 रनों की बढ़त बना ली थी. दूसरा दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा. उसके लिए यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रनों के स्कोर पर ढेर किया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए.
भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 396 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी ने 209 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. उसके लिए क्रॉली ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. बेन स्टोक्स ने 47 रनों का योगदान दिया. इस दौरान बुमराह ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 15.5 ओवरों में 45 रन देकर 6 विकेट लिए. बुमराह ने 5 मेडन ओवर भी निकाले. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 ओवरों में 28 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी 15 रन और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे 41 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे. शुभमन गिल 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. अक्षर पटेल भी 27 रन ही बना पाए थे. श्रीकर भरत 17 रन बनाकर आउट हुए थे. अब तीसरे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी को खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी.
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन -
भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार
इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन
IND vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: इंग्लैंड का स्कोर 67/1
तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 67 रन है. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 332 रन बनाने हैं. वहीं टीम इंडिया को 9 विकेट लेने हैं. स्टम्प्स के समय जैक क्रॉली 29 और रेहान अहमद 09 रन पर नाबाद लौटे. इससे पहले बेन डकेट 27 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए. डकेट को अश्विन ने पवेलियन भेजा. इससे पहले भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन बना सकी और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. भारत के लिए शुभमन गिल ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
IND vs AUS 2nd Test Live Score: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
50 रनों पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा. बेन डकेट 27 गेंद में 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. केएस भरत ने उनका शानदार कैच लपका. अश्विन ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. अब रेहान अहमद नाइट वाचमैन के रूप में तीन नंबर पर आए हैं.
IND vs AUS 2nd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 39/0
भारतीय गेंदबाजों पर बैजबॉल हावी दिख रहा है. 8 ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन हो गया है. जैक क्रॉली 2 चौके और 1 छक्के के साथ 19 और बेन डकेट चार चौकों के साथ 19 रन पर खेल रहे हैं.
IND vs AUS 2nd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 24/0
पांच ओवर के खेल में ही इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट पांच चौके जड़ चुके हैं. इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 24 न हो गया है. भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 399 रनों का लक्ष्य दिया है.
IND vs AUS 2nd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 20/0
इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट मुकेश कुमार पर आसानी से चौके लगा रहे हैं. उनके दूसरे ओवर में भी दो चौके आए. इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के चार ओवर में 20 रन हो गया है. डकेट 09 और क्रॉली 10 पर हैं. मुकेश ने अपने दो ओवर में 19 रन दिए हैं.