IND vs ENG: टीम इंडिया ने लगाया जीत का सिक्सर, लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदा, शमी-बुमराह चमके
India vs England, World Cup 2023: भारत ने पहले खेलने के बाद लखनऊ की स्लो पिच पर 229 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
India vs England LIVE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ मैच खेला जाएगा. विश्व कप 2023 का यह मैच रविवार को आयोजित होगा. इंग्लैंड के लिए भारत को टक्कर देना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में खेले सभी पांच मैच जीते हैं. जबकि इंग्लैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर है. अगर आंकड़ों की बात करें तो इसमें भी भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. भारतीय टीम लखनऊ में यह दूसरी बार वनडे मैच खेलेगी. इससे पहले उसने यहां एक मैच खेला है, जिसमें हार का सामना किया था.
भारतीय टीम के लिए बात करें तो वह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. हार्दिक पांड्या चोट की वजह से नहीं खेल सकेंगे. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव को भी मौका दे सकती है. सूर्या पिछले मैच में रन आउट हो गए थे. मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे. अब यह देखना होगा कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में किसे-किसे शामिल करते हैं. भारतीय टीम ने लखनऊ में अभी तक एक ही वनडे खेला है. वह मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था.
इंग्लैंड की टीम संकट से गुजर रही है. उसने अभी तक एक ही मैच जीता है. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. उसके लिए लखनऊ में भारत के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. मोईन अली और राशिद खान ने विराट कोहली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है और आउट भी किया है. लिहाजा संभव है कि इंग्लैंड की टीम इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे.
भारत-इंग्लैंड मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड : डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन/हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड
IND vs ENG Full Match Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की स्लो पिच पर पहले खेलने के बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 229 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी. लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 129 रनों पर सिमट गई. शमी ने चार और बुमराह ने तीन विकेट झटके. इस विश्व कप में भारत की यह लगातार छठी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा
34वें ओवर में 122 के स्कोर पर इंग्लैंड ने 9वां विकेट गंवा दिया है. आदिल रशीद 20 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शमी ने बोल्ड किया. शमी की यह चौथी सफलता है. भारत इस विश्व कप में अपनी छठी जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है.
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 112/8
33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 112 रन है. डेविड विली 9 और आदिल रशीद पांच पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की जीत अब तय हो चुकी है.
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, लियाम लिविंगस्टोन आउट
30वें ओवर में 98 के स्कोर पर इंग्लैंड ने आठवां विकेट गंवा दिया है. लियाम लिविंगस्टोन 46 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. लिविंगस्टोन को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा.
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा, क्रिस वोक्स आउट
29वें ओवर में 98 के स्कोर पर इंग्लैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया है. रवींद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को आउट किया. वह 20 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.