T20 World Cup 2024 Semi Final: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला गुरुवार शाम गयाना में खेला जाएगा. भारत ने इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. लिहाजा इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा. टीम इंडिया के दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. ये दोनों टी20 में भारत के लिए उसके खिलाफ सबसे ज्यादा रन भी बना चुके है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सेमीफाइनल में भी दम दिखा सकते हैं.


भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली इस टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन उनका इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कोहली ने उसके खिलाफ अभी तक 20 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 639 रन बनाए हैं. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 80 रन रहा है.


टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 410 रन बनाए हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. रोहित इस टीम के खिलाफ 43 चौके और 16 छक्के जड़ चुके हैं. अहम बात यह भी है कि रोहित ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को धोया था. उन्होंने 92 रन बनाए थे.


हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में अच्छा परफॉर्म किया है. हार्दिक ने 12 टी20 पारियों में 279 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या की बात करें तो उन्होंने 6 पारियों में 274 रन बनाए हैं. वे एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. सूर्या का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 117 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : 8 साल से पड़ा है विकेट का सूखा, अब भी विराट कोहली के नाम यह गेंदबाजी रिकॉर्ड; इंग्लैंड के खिलाफ रचा जाएगा इतिहास?