IND vs ENG: सेमीफाइनल में भारत की धमाकेदार जीत, अक्षर-कुलदीप ने बरपाया कहर; अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत
IND vs ENG Semi Final 2, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई.
LIVE
Background
India vs England, Semi Final 2: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. सुपर-8 के महत्वपूर्ण मैच में कंगारुओं को पटखनी देने के बाद अब सेमीफाइनल में अंग्रेजों से पुराना हिसाब बराबर करने टीम इंडिया गुयाना के मैदान पर उतरेगी. आज भारत और इंग्लैंड के बीच 2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. यानी अब आज की विजेता टीम 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.
इस विश्व कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप की हार का बदला ले लिया है. अब रोहित ब्रिगेड इंग्लैंड से 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
हेड टू हेड में कांटे की टक्कर
भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक चार बार भिड़ी हैं. इस दौरान दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं दो मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
रद्द हुआ मैच तो फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया
गुयाना में आज बारिश के काफी आसार हैं. पिछले कई दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला रद्द भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मैच शुरू होने से एक घंटा पहले बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है. वहीं मैच शुरू होने के समय 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर आईसीसी के नियम के हिसाब से टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले और आदिल राशिद.
IND vs ENG Full Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है और अब उसका सामना खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत ने 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आई हार का हिसाब भी चुकता कर दिया है. 2 साल पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप लगा ही नहीं पाए. इंग्लैंड की आधी टीम 50 रन के भीतर आउट हो गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी. इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए, इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए.
IND vs ENG 1st Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
जोफ्रा आर्चर इस मैच में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों से अच्छा खेले हैं. वह 13 गेंद में 20 रनों पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक एक चौका और दो छक्के आए हैं. 16 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 0 विकेट पर 100 रन है.
IND vs ENG 1st Live Score: इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा
16वें ओवर में 88 रनों पर इंग्लैंड ने 9वां विकेट गंवा दिया है. आदिल रशीद दो गेंद में दो रन बनाकर रन आउट हुए. भारत लगभग फाइनल में पहुंच चुका है. भारत का यहां से फाइनल में जाना लगभग तय हो गया है.
IND vs ENG 1st Live Score: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा
15वें ओवर में अक्षर पटेल पर जोफ्रा आर्चर ने सामने की तरफ छक्का लगाया. हालांकि, उसकी अगली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन बोल्ड आउट हो गए. वह 16 गेंद में सिर्फ 11 रन ही बना सके. 15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 86 रन है.
IND vs ENG 1st Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 73/7
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 73 रन है. लियाम लिविंगस्टोन 12 गेंद में छह रन पर हैं. वहीं जोफ्रा आर्चर दो गेंद में एक रन पर हैं. इंग्लैंड को अब 42 गेंद में जीत के लिए 99 रन चाहिए. मैच अब पूरी तरह से भारत की पकड़ में है.