IND vs ENG: सेमीफाइनल में भारत की धमाकेदार जीत, अक्षर-कुलदीप ने बरपाया कहर; अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत
IND vs ENG Semi Final 2, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई.
दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है और अब उसका सामना खिताबी भिड़ंत में दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत ने 2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आई हार का हिसाब भी चुकता कर दिया है. 2 साल पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदा था. 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई बड़ी पार्टनरशिप लगा ही नहीं पाए. इंग्लैंड की आधी टीम 50 रन के भीतर आउट हो गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी. इंग्लैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 103 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने लिए, इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए.
जोफ्रा आर्चर इस मैच में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों से अच्छा खेले हैं. वह 13 गेंद में 20 रनों पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक एक चौका और दो छक्के आए हैं. 16 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 0 विकेट पर 100 रन है.
16वें ओवर में 88 रनों पर इंग्लैंड ने 9वां विकेट गंवा दिया है. आदिल रशीद दो गेंद में दो रन बनाकर रन आउट हुए. भारत लगभग फाइनल में पहुंच चुका है. भारत का यहां से फाइनल में जाना लगभग तय हो गया है.
15वें ओवर में अक्षर पटेल पर जोफ्रा आर्चर ने सामने की तरफ छक्का लगाया. हालांकि, उसकी अगली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन बोल्ड आउट हो गए. वह 16 गेंद में सिर्फ 11 रन ही बना सके. 15 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 86 रन है.
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 73 रन है. लियाम लिविंगस्टोन 12 गेंद में छह रन पर हैं. वहीं जोफ्रा आर्चर दो गेंद में एक रन पर हैं. इंग्लैंड को अब 42 गेंद में जीत के लिए 99 रन चाहिए. मैच अब पूरी तरह से भारत की पकड़ में है.
13वें ओवर में 72 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने सातवां विकेट गंवा दिया है. क्रिस जॉर्डन पांच गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सके. जॉर्डन को कुलदीप ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है.
11वें ओवर में हैरी ब्रूक ने पहले डबल लिया और फिर एक चौका मारा. हालांकि, तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने उन्हें बोल्ड कर दिया. ब्रूक रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हुए. ब्रूक ने 19 गेंद में 25 रन बनाए. इंग्लैंड ने 68 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.
10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन है. रवींद्र जडेजा ने 10वां ओवर किया. इसमें कुल 9 रन आए. हैरी ब्रूक 15 गेंद में 19 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं. लियाम लिविंगस्टोन पांच गेंद में तीन रन पर हैं.
9वें ओवर में 49 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. सैम कर्रन चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके. 9 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 53 रन है. हैरी ब्रूक 11 गेंद में 11 रन पर हैं. साथ में लियाम लिविंगस्टोन तीन गेंद में दो रन पर हैं.
8वें ओवर में 46 रनों पर इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. अक्षर पटेल ने मोईन अली को भी पवेलियन भेज दिया. अब इंग्लैंड के लिए मुश्किलों काफी बढ़ गई हैं. 8 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 49 रन है. हैरी ब्रूक और सैम कर्रन क्रीज पर हैं.
छठे ओवर में 35 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. जॉनी बेयरस्टो शून्य पर आउट हुए. बेयरस्टो को अक्षर पटेल ने बोल्ड मारा. अक्षर की यह दूसरी सफलता है.
पांचवें ओवर में 34 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने फिल साल्ट को बोल्ड मार दिया. वह आठ गेंद में सिर्फ पांच रन ही बना सके. इंग्लैंड को अभी 92 गेंद में जीत के लिए 138 रन बनाने हैं.
4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 33 रन है. फिल साल्ट छह गेंद में पांच और मोईन अली तीन गेंद में चार रन पर हैं. इससे पहले कप्तान जोस बटलर 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए.
चौथे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. तूफानी बैटिंग कर रहे जोस बटलर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. बटलर ने 15 गेंद में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए. अब मोईन अली बैटिंग के लिए आए हैं.
तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह पर जोस बटलर ने तीन चौके मारे. इस ओवर में कुल 13 रन आए. 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 26 रन है. जोस बटलर 14 गेंद में 23 रन पर हैं. वहीं फिल साल्ट चार गेंद में दो रन पर हैं.
दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इस ओवर में एक चौके के समेत कुल आठ रन आए. 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है. जोस बटलर आठ गेंद में 10 रन पर हैं. वहीं फिल साल्ट चार गेंद में दो रन पर हैं.
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ पांच रन आए. फिल साल्ट तीन गेंद में एक रन पर हैं. वहीं जोस बटलर तीन गेंद में तीन रन पर हैं. इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य है.
20वें ओवर में 12 रन आए और अक्षर पटेल का विकेट आया. क्रिस जॉर्डन की यह तीसरी सफलता रही. 20 ओवर में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए हैं. अब इंग्लैंड के सामने 172 का लक्ष्य है. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 39 गेंद में 57 रन बनाए. उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 47 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और दो छक्के निकले. वहीं अंत में रवींद्र जडेजा 9 गेंद में 17 रनों पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके.
19वें ओवर में जोफ्रा आर्चर पर रवींद्र जडेजा ने दो चौके मारे. इस ओवर में कुल 13 रन आए. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 159 रन है. रवींद्र जडेजा सात गेंद में दो चौकों की मदद से 14 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल तीन गेंद में दो रन पर हैं.
18वें ओवर की पहली गेंद पर डबल आया. फिर हार्दिक पांड्या ने लगातार दो छक्के मारे. इसके बाद अगली दो गेंद पर जॉर्डन ने दो विकेट लिए. पहले हार्दिक पांड्या बाउंड्री पर कैच आउट हुए और फिर शिवम दुबे शून्य पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद में 23 रन बनाए. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट पर 147 रन है.
17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 132 रन है. हार्दिक पांड्या 9 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन पर हैं. वहीं रवींद्र जडेजा तीन गेंद में तीन रन पर हैं. शिवम दुबे से पहले आज जडेजा को बैटिंग के लिए भेजा गया है.
16वें ओवर में 124 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिर गया है. जोफ्रा आर्चर पर छक्का लगाने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. सूर्यकुमार 36 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए. 16 ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 126 रन है.
15वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया. हालांकि, अगली चार गेंद में कोई रन नहीं आया और फिर लास्ट बॉल पर सिंगल आया. इस तरह ओवर में सिर्फ पांच रन ही आए. 156 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 118 रन है. सूर्यकुमार यादव 34 गेंद में 46 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं हार्दिक पांड्या ने अभी खाता नहीं खोला है.
14वें ओवर में 113 के कुल स्कोर पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा. रोहित शर्मा 39 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले. रोहित को आदिल रशीद ने बोल्ड मारा. अब हार्दिक पांड्या आए हैं. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 113 रन है.
भारत के लिए 13वां ओवर बेहद शानदार रहा. सैम कर्रन के इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया. वहीं सूर्यकुमार ने एक छक्का और एक चौका लगाया. ओवर में कुल 19 रन आए. रोहित शर्मा ने 36 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 110 रन है. रोहित 56 और सूर्यकुमार 39 रन पर हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में गगनचुंबी छक्का लगाया. हिटमैन 33 गेंद में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रनों पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 18 गेंद में दो चौके और एक छक्के के साथ 23 रन पर हैं. 11 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 86 रन है.
9वां ओवर लियाम लिविंगस्टोन ने किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 69 रन है. रोहित शर्मा 28 गेंद में 6 चौकों की मदद से 39 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 15 रन पर हैं.
भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर ताजा अपडेट आ गया है. भारतीय समय के अनुसार 11:10 बजे मैच दोबारा शुरू होगा. बारिश आने से पहले तक 8 ओवर का खेल हुआ. भारत का स्कोर दो विकेट पर 65 रन है. रोहित शर्मा 26 गेंद में 6 चौकों की मदद से 37 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव सात गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 16 गेंद में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
गुयाना में बारिश रुक गई है. सूरज भी निकल आया है. कुछ देर में मैच शुरू होगा. बारिश आने से पहले तक 8 ओवर का खेल हुआ. भारत का स्कोर दो विकेट पर 65 रन है. रोहित शर्मा 26 गेंद में 6 चौकों की मदद से 37 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव सात गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 16 गेंद में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. अभी तक 8 ओवर का खेल हुआ. भारत का स्कोर दो विकेट पर 65 रन है. रोहित शर्मा 26 गेंद में 6 चौकों की मदद से 37 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव सात गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 16 गेंद में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
आठवें ओवर में क्रिस जॉर्डन पर सूर्यकुमार यादव ने गगनचुंबी छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. रोहित शर्मा अब 26 गेंद में 6 चौकों की मदद से 37 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव सात गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 13 रन पर हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 65 रन है.
भले ही पावरप्ले में टीम इंडिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का आक्रामक रूप जारी है. सातवें ओवर में आदिल रशीद पर भी रोहित ने दो चौके जड़े. हिटमैन अब 23 गेंद में 6 चौकों की मदद से 35 रन पर हैं. वहीं 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 55 रन है.
छठे ओवर में 40 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. ऋषभ पंत 6 गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सैम कर्रन ने कैच आउट कराया. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए आए हैं.
रोहित शर्मा 17 गेंद में 25 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 4 चौके लगा चुके हैं. वहीं ऋषभ पंत चार गेंद में चार रन पर हैं. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 40 रन है.
4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 29 रन हो गया है. रोहित शर्मा 13 गेंद में 16 रन पर खेल रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत दो गेंद में दो रन पर हैं. इससे पहले विराट कोहली 9 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए.
तीसरे ओवर में 19 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा गया है. विराट कोहली एक छक्के की मदद से 9 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को रीस टॉप्ले ने बोल्ड मारा. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहली बार कोहली ने 50 से कम रन बनाए हैं.
2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है. रोहित शर्मा सात गेंद में 9 रन पर हैं. वहीं विराट कोहली पांच गेंद में एक रन पर हैं. जोफ्रा आर्चर ने दूसरे ओवर में सिर्फ पांच रन दिए.
इंग्लैंड के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने पहला ओवर किया. रोहित शर्मा के बल्ले से इस ओवर में एक चौका आया. हालांकि, ओवर से सिर्फ छह रन ही आए. रोहित तीन गेंद में पांच रन पर हैं. वहीं किंग कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यानी टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है. वो अपनी सेम टीम के साथ उतरी है. वहीं भारत ने भी कोई बदलाव नहीं किया है. टीम इंडिया भी सेम टीम के साथ उतरी है.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारतीय समय के अनुसार, 8:50 पर भारत और इंग्लैंड के मैच का टॉस होगा. वहीं 9:15 पर इस मैच की शुरुआत होगी. पूरे 20-20 ओवर का यह मैच होगा.
गुयाना में अब बारिश नहीं हो रही है. मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है. खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, भारतीय समय के अनुसार, 8:45 बजे अब अंपायर्स निरीक्षण करेंगे. अभी अंपायर्स ने मैच को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है.
गुयाना में फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म-अप कर रहे हैं. अंपायर्स पिच पर हैं और निरीक्षण कर रहे हैं. पिच से कवर्स भी हटा दिए गए हैं. कुछ देर में भारत-इंग्लैंड मैच का टॉस हो सकता है.
गुयाना में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. खिलाड़ी मैदान पर वॉर्म-अप कर रहे हैं. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से अभी तक इस मैच का टॉस नहीं हो सका है. मैदान पर कई जगह पर पानी भरा हुआ है. ऐसे में अभी टॉस का होना काफी मुश्किल दिख रहा है.
गुयाना में रुक रुक कर बारिश हो रही है. कभी सूरज निकलता है तो फिर कभी झमाझम बारिश होने लगती है. भारतीय समय के अनुसार, रात 1:45 तक ये मैच 10-10 ओवर का खेला जा सकता है. अगर फिर भी बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो फिर सुपर-8 में बेहतर नेट रन रेट के चलते भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.
ताजा अपडेट के मुताबिक, गुयाना में बारिश रुक गई है. हालांकि, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. फिलहाल पिच पर कवर्स मौजूद हैं. वहीं स्टैंड में भी बेहद कम लोग मौजूद हैं.
गुयाना में मौसम एकदम से फिर पलट गया है. अब फिर से बारिश शुरू हो गई है. कवर्स मैदान पर आ गए हैं. पिच ढकी हुई है. ऐसे में भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच का टॉस देरी से हो सकता है.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. गुयाना में अब मौसम साफ हो गया है. कुछ वक्त पहले तक यहां झमाझम बारिश हो रही थी, लेकिन अब सूरज निकल आया है. ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच का टॉस समय पर हो सकता है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव स्कोर और इस मैच से जड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
India vs England, Semi Final 2: भारत और इंग्लैंड के बीच आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. सुपर-8 के महत्वपूर्ण मैच में कंगारुओं को पटखनी देने के बाद अब सेमीफाइनल में अंग्रेजों से पुराना हिसाब बराबर करने टीम इंडिया गुयाना के मैदान पर उतरेगी. आज भारत और इंग्लैंड के बीच 2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. यानी अब आज की विजेता टीम 29 जून को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.
इस विश्व कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप की हार का बदला ले लिया है. अब रोहित ब्रिगेड इंग्लैंड से 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
हेड टू हेड में कांटे की टक्कर
भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक चार बार भिड़ी हैं. इस दौरान दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं दो मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
रद्द हुआ मैच तो फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया
गुयाना में आज बारिश के काफी आसार हैं. पिछले कई दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला रद्द भी हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मैच शुरू होने से एक घंटा पहले बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है. वहीं मैच शुरू होने के समय 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर आईसीसी के नियम के हिसाब से टीम इंडिया सुपर-8 में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले और आदिल राशिद.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -