IND vs ENG, T20 WC 2022 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया है. यहां विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए अहम साझेदारी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े. 


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. क्रिस वोक्स ने दूसरे ही ओवर में केएल राहुल (5) को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंद पर 47 रन की साझेदारी की. यहां रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे. रोहित को क्रिस जॉर्डन ने पवेलियन भेजा. रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव भी महज 14 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गए. सूर्या का विकेट स्पिनर आदिल रशिद ने चटकाया.


सूर्यकुमार के आउट होने के बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 40 गेंद पर 61 रन की साझेदारी हुई. यहां विराट कोहली 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेलकर आउट हुए. विराट के बाद ऋषभ पंत भी 4 गेंद पर 6 रन बनाकर रन आउट हो गए. हार्दिक पांड्या 33 गेंद पर 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आखिरी गेंद पर आउट हुए. इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन ने तीन और आदिल रशिद व क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया.


दोनों टीमों की प्लेइंग-11: 


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सेम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, आदिल रशिद.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 WC Semifinal: कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब