IND vs ENG: सेमीफाइनल के लिए गयाना पहुंची टीम इंडिया, ये फैक्टर इंग्लैंड की हार का बन सकते हैं कारण
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच के लिए गयाना पहुंच गई है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की एक दिलचस्प वीडियो शेयर की है.
T20 World Cup 2024 IND vs ENG: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए गयाना पहुंच गई है. यहां उसका इंग्लैंड से सामना होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को मैच खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर की है. अगर सेमीफाइनल की बात करें तो इंग्लैंड के लिए यहां जीत हासिल करना काफी मुश्किल होगा. टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है.
दरअसल टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला सेंट लूसिया में खेला था. यहां उसने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए गयाना पहुंच गई है. बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जर्नी दिखाई गई है. युजवेंद्र चहल दिलचस्प अंदाज में नजर आए हैं.
टीम इंडिया के पास घातक बॉलिंग अटैक -
इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल मैच काफी चुनौती पूर्ण होगा. तीन ऐसे फैक्टर हैं जो उसकी हार का कारण बन सकते हैं. इसमें सबसे पहला फैक्टर भारत का घातक बॉलिंग अटैक है. टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव समेत कई बेहतरीन गेंदबाज हैं. अर्शदीप इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 विकेट लिए हैं. बुमराह भी 11 विकेट ले चुके हैं.
टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग लाइनअप -
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी. रोहित के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी टीम इंडिया को मजबूत बनाते हैं. विराट कोहली इस बार टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. हालांकि अगर इंग्लैंड के खिलाफ बल्ला चल गया तो उसके लिए दिक्कत हो जाएगी. भारत का बैटिंग लाइनअप इंग्लैंड पर भारी पड़ सकता है.
St. Lucia ✅#TeamIndia have reached Guyana ✈️ for the Semi-final clash against England! 👍 👍#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/p4wqfZ4XUw
— BCCI (@BCCI) June 26, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: अगर ऐसा हुआ तो सीधे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेगी सेमीफाइनल मैच!