(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: अश्विन-एंडरसन के लिए ऐतिहासिक हो सकती है भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़, 10-10 विकेट लेते ही बना देंगे इतिहास
R Ashwin And James Anderson: भारतीय स्पिनर आर अश्विन और इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में 10-10 विकेट लेकर इतिहास रच सकते हैं.
R Ashwin And James Anderson, IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ में भारतीय स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन पर सबकी खास नज़रें होंगी. दोनों ही अनुभी बॉलर्स भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए ऐतिसाहिक कारनामा कर सकते हैं. अश्विन और एंडरसन को इतिहास रचने के लिए सिर्फ 10-10 विकेट की ज़रूरत है, जिसको हासिल करने के लिए उनके पास 5-5 टेस्ट होंगे.
हालांकि भारत ने अभी सिर्फ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ही स्क्वॉड का एलान किया है. जबकि, इंग्लैंड ने पूरी सीरीज़ के लिए टीम घोषित की है. अश्विन शुरुआती दो मैचों में भारत का हिस्सा हैं. वहीं अश्विन और एंडरसन के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों को एक खास आंकड़ा छूने के लिए 10-10 विकेट की दरकार है. दलरअस इंग्लिश पेसर अब तक टेस्ट करियर में 690 और भारतीय स्पिनर 490 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन 10 विकेट लेकर 700 का और अश्विन 10 विकेट लेकर 500 का आंकड़ा छूना चाहेंगे.
मौजूदा वक़्त में एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तीसरे और अश्विन नौवें गेंदबाज़ हैं. 10 विकेट लेने के बाद एंडरसन 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बन सकते हैं क्योंकि टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 में स्पिनर्स मौजूद हैं. नंबर वन पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्नर 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
वहीं आर अश्विन भारत के लिए 500 या उससे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बनेंगे. भारत के लिए टेस्ट में पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने सबसे ज़्यादा 619 विकेट झटके हैं.
शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान.
टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोकस, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.
ये भी पढ़ें...
Watch: लाइव मैच में किंग कोहली ने जीता दिल, पैरों से लिपटा फैन, सिक्योरिटी ऑफिसर से बोले- आराम से...