इंडिया के खिलाफ पांच फरवरी को शुरू टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैक क्राउली का पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है. क्राउली की कलाई पर ड्रेसिंग रूम में गिरने की वजह से चोट आई है. इंग्लैंड की टीम हालांकि क्राउली की स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही उन पर कोई फैसला लेगी. लेकिन अगर स्कैन रिपोर्ट में फैक्चर पाया जाता है तो फिर वह इंडिया के खिलाफ पूरे दौरे से भी बाहर हो सकते हैं.


जैक क्राउली इंडिया के खिलाफ अगर खेलते हैं तो वह नंबर तीन की अहम पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो क्राउली ने कलाई में आई चोट की वजह से बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया.


गुरुवार को लिया जाएगा अहम फैसला


जैक क्राउली हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 267 रन की पारी खेलकर चर्चा में आए थे. क्राउली को हालांकि श्रीलंका के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों को खेलने में काफी परेशानी हुई और वह दो टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. इंग्लैंड की टीम ने क्राउली की चोट पर नज़र बनाए रखने की जानकारी दी है.


इंग्लैंड ने बयान जारी कर कहा, ''क्राउली ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. क्राउली ड्रैसिंग रूम के बाहर गिर गए और उनके दाएं हाथ की कलाई में चोट आई है. हम स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और गुरुवार को होने वाले फाइनल प्रैक्टिस सेशन से पहले ही अहम फैसला लिया जाएगा.


बता दें कि क्राउली के नहीं खेलने की स्थिति में जो रूट नंबर चार की बजाए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इंग्लैंड ने बेयरस्टो को पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं रखा वरना वह उनके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे. क्राउली के स्थान पर ओली पोप को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.


इंग्लैंड के सामने है बेहद ही मुश्किल चुनौती, बल्लेबाजी कोच को सता रहा है इस बात का डर