India vs England: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच कल यानी 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. मुकाबले से पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बीसीसीआई से खास बातचीत है. उन्होंने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है.


इंग्लैंड में खेलना पसंद
बीसीसीआई से बातचीत में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा कि इंग्लैंड गेंदबाजों के लिए अच्छी जगह है. यहां पर बॉल अच्छा स्विंग होता है, ऐसे में आप एक ही स्पैल में कई विकेट ले सकते हैं. मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना काफी अच्छा लगता है, खासकर यहां पर गेंदबाजी करना. चौथे टेस्ट में ओवर में अपनी हाफ सेंचुरी पर शार्दुल ने कहा कि जब आप ऐसी इनिंग खेलते हो तो सभी खिलाड़ियों में जोश आ जाता है. 


बीच के स्पैल में कर रहा गेंदबाजी
जब अब गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो बल्लेबाजों के प्रदर्शन का इस पर काफी फर्क पड़ता है. इस समय जो हमारा पेस बॉलिंग अटैक है, उसमें सभी लोग अच्छा कर रहे हैं. पहले स्पैल में हमारे मेन बॉलर गेंदबाजी करते हैं. इसके बाद जब उनको आराम दिया जाता है तो बीच के स्पैल में मेरे पास मौका रहता है कि मैं विकेट लूं. अगर मैं ऐसा करने में सफल रहता हूं तो मैच में इम्पैक्ट क्रिएट हो जाता है. 






निकनेम से खुश हैं शार्दुल
बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को मैं काफी समय से जानता हूं. हम लोग मजाक-मस्ती भी करते हैं. उनके साथ मैं काफी कंफर्ट भी हूं और यह हमारे लिए पॉजिटिव चीज है. इस दौरान शार्दुल (Shardul Thakur) ने अपने निक नेम के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि मेरे टीममेट ने मुझे कई नाम दिए हैं. इनमें से गुड्डू और लॉर्ड काफी फेमस हैं. मैं इन नामों से खुश भी हूं. 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में भारतीय टीम मैनेजमेंट आज लेगा तीन बड़े फैसले, इतने बजे तक मिल जाएंगे हर सवाल के जवाब


IND vs ENG: विराट कोहली के शतक पर कोच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह 50-60 रन भी बनाएं तो चलेगा