ENG vs IND, WC 2023: टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज (29 अक्टूबर) एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. वह वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. इस खास मुकाम से वह महज 69 रन दूर हैं.
टीम इंडिया आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. इस मैच में श्रेयस अय्यर अगर कम से कम 69 रन की पारी खेल जाते हैं तो वह शिखर धवन के साथ दूसरे सबसे तेज दो हजार वनडे रन पूरे करने वाले भारतीय होंगे. शिखर धवन ने 48 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
श्रेयस के 47 पारियों में 1931 रन
श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर की शुरुआत दिसंबर 2017 से की थी. वह अब तक 52 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 47 पारियों में उन्होंने 45.97 की औसत और 97.42 के स्ट्राइक रेट से 1931 रन बनाए हैं. अब तक वह तीन शतक और 15 अर्धशतक भी जमा चुके हैं.
अच्छी लय में हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर इस वर्ल्ड कप में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अब तक पांच मैचों में वह 43 की औसत से 130 रन बना चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद अर्धशतक भी जड़ा था.
शुभमन गिल ने जड़े हैं सबसे तेज 2000 वनडे रन
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज है. उन्होंने इसी वर्ल्ड कप में यह मुकाम हासिल किया है. शुभमन ने महज 38 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे. उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा था. अमला ने 40 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में शिखर धवन 11वें पायदान पर है. श्रेयस अय्यर के पास भी इस लिस्ट में शिखर के साथ 11वें क्रम पर आने का मौका है.
यह भी पढ़ें...