IND Vs ENG: चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया को जीत के लिए सिर्फ तीन विकेट की जरूरत है. टीम इंडिया के लिए हालांकि इसी बीच एक चिंता बढ़ाने वाली खबर भी सामने आई है. भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फील्डिंग करते समय हाथ में चोट लगने के कारण चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने को बताया कि 21 साल गिल का एहतियात के तौर पर स्कैन कराया गया है. गिल मैच की पहली पारी में खाता नहीं खोल पाये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 14 रन बनाए. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ''दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय गिल के बायें हाथ पर गेंद लगी थी. उन्हें एहतियात के तौर पर स्कैन कराने के लिये ले जाया गया.''
बीसीसीआई ने मैच के चौथे दिन गिल के फील्डिंग नहीं करने की जानकारी दी है. बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ''बीसीसीआई का चिकित्सा दल उनकी चोट का आकलन कर रहा है. वह आज क्षेत्ररक्षण नहीं करेंगे.''
इस युवा बल्लेबाज ने भारत की आस्ट्रेलिया में एतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभायी थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 29 और 50 रन बनाये थे.
बता दें कि इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य रखा है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 116 रन पर 7 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे हैं.
IND Vs ENG: धीमी पिच के बारे में शिकायत नहीं करेगी इंग्लैंड, गेंदबाजी कोच ने किया यह दावा