Shubman Gill IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. लेकिन शुभमन ज्यादा देर नहीं टिक सके. वे 38 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन को शोएब बशीर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


टीम इंडिया के लिए यशस्वी और रोहित शर्मा ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान रोहित 9 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. रोहित के आउट होने के बाद शुभमन बैटिंग के लिए पहुंचे. उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. लेकिन इसके बाद एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. शुभमन को शोएब बशीर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


शुभमन राजकोट टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार कमबैक करते हुए 91 रन बनाए थे. गिल ने विशाखापट्टनम में शतक जड़ा था. उन्होंने एक पारी में 34 रन और दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे. हालांकि हैदराबाद में कुछ खास नहीं कर पाए थे.


शुभमन का ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छा रहा है. उन्होंने अभी तक खेले 24 टेस्ट मैचों में 1330 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है. वे 44 वनडे मैचों में 2271 रन बना चुके हैं. इस दौरान 6 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. वे वनडे में एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. 


बता दें कि रांची टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 353 रन बनाए थे. उसके लिए जो रूट ने नाबाद शतक लगाया. अब टीम इंडिया पहली पारी खेल रहे है.










यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर विराट कोहली को क्यों मिस कर रही है टीम इंडिया? दिग्गज ने बताई वजह