IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
IND Vs ENG: शुभमन गिल की चोट बेहद गंभीर बताई जा रही है. शुभमन गिल का इंग्लैंड दौरे से बाहर होना लगभग तय है. रिप्लेसमेंट की रेस में अभिमन्यु मिथुन सबसे आगे हैं.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं बनेंगे. लेकिन बीसीसीआई जल्द ही शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर सकता है.
शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सामने आ रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ईश्वरन को बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड भेज सकता है. अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है.
शुभमन गिल की चोट के बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. यह साफ हो गया है कि शुभमन गिल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद चोटिल हुए हैं. यह साफ नहीं हो पाया है कि शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज से पहले ऑपरेशन करवाने की जरूरत है या नहीं.
गंभीर है शुभमन गिल की चोट
शुभमन गिल की चोट को गंभीर बताया जा रहा है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ''शुभमन के पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की संभावना है हालांकि अभी इसमें एक महीने का समय है. हमें जितना पता है चोट गंभीर है.''
माना जा रहा है कि गिल की पिंडली चोटिल है या उनकी हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है जिसे ठीक होने में समय लगेगा. यह पता नहीं है कि उन्हें कब यह चोट लगी. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज है. ईश्वरन भी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं और गिल के बाहर होने की स्थिति में बीसीसीआई उनके नाम पर भी विचार कर सकता है.
रोहित शर्मा फिलहाल इंडिया के फर्स्ट च्वाइस ओपनर हैं. शुभमन गिल के बाहर होने की स्थिति में टीम इंडिया मयंक अग्रवाल को मौका दे सकती है. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी दूसरे ओपनर का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
रिटायरमेंट की अटकलों पर रॉस टेलर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा