IND vs ENG: शुभमन गिल की उम्मीदों पर एंडरसन ने फेरा पानी, विशाखापट्टनम में सस्ते में किया आउट
Shubman Gill IND vs ENG: शुभमन गिल एक बार फिर से सस्ते में आउट हो गए. उन्हें विशाखापट्टनम टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Shubman Gill IND vs ENG: शुभमन गिल ने एक बार फिर से फैंस को निराश कर दिया. वे भारत के लिए विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके. शुभमन महज 34 रन बनाकर आउट हुए. वे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. शुभमन को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे पिछले टेस्ट में भी सस्ते में निपट गए थे. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से शुरू हुआ है. इस मुकाबले में शुभमन से पहले कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए थे.
दरअसल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए. रोहित 14 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित के आउट होने के बाद शुभमन पहुंचे. उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन ज्यादा देर बैटिंग नहीं कर सके. शुभमन 46 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 5 चौके लगाए. इंग्लैंड की ओर से 29वां ओवर एंडरसन कर रहे थे. शुभमन इस ओवर की पांचवीं गेंद पर फोक्स को कैच थमा बैठे.
शुभमन पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वे इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में एक पारी में 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे. इससे पहले वे केपटाउन टेस्ट में सस्ते में निपट गए थे. शुभमन केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 36 रन और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे सेंचुरियन में पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए थे. हालांकि शुभमन के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया उन्हें बार-बार मौके दे रही है.
बता दें कि भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट में खबर लिखने तक 37 ओवरों में 113 रन बना लिए थे. यशस्वी जयसवाल अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: महज 20 साल के गेंदबाज ने रोहित शर्मा को बनाया शिकार, देखें दूसरे टेस्ट में कैसे हुए आउट