IND Vs ENG: सिराज ने जश्न मनाने के नए तरीके पर तोड़ी चुप्पी, इन्हें दे रहे हैं करारा जवाब
IND Vs ENG: सिराज इन दिनों अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा जश्न मनाने के नए तरीके की वजह से भी चर्चा में हैं. सिराज ने इसके पीछे छुपी वजह को बयां किया है.
IND Vs ENG: लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोकने में कामयाब रही है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लेकर भारत को मैच में बनाए रखा है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने बताया है कि उन्होंने जश्न मनाने के नए तरीके से आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है.
मोहम्मद सिराज विकेट का जश्न मानते हुए मुंह पर ऊंगली रखते हुए नज़र आते हैं. सिराज को अपने इस अंदाज की वजह से आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सिराज ने कहा, ''यह आलोचकों के लिए है जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आये हैं. मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी. यह जश्न का मेरा नया अंदाज है.''
सिराज ने कहा कि वह लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने जब पहली बार रणजी ट्रॉफी खेला तो भी मेरा यही लक्ष्य था. मैं ज्यादा प्रयोग की रणनीति नहीं अपनाता क्योंकि इससे मेरी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.''
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था डेब्यू
मोहम्मद सिराज बहुत कम वक्त में टीम इंडिया के फ्रंट लाइन गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डेब्यू किया था. मोहम्मद सिराज अपनी डेब्यू सीरीज में ही भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे थे.
मोहम्मद सिराज को हालांकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की है. मोहम्मद सिराज इस सीरीज में अब तक बुमराह के बाद भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
IPL 14: दिल्ली कैपिटल्स के बिना ही दुबई पहुंचे श्रेयश अय्यर, जानें क्या है वजह