Steve Harmison Reaction: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पांचवा टेस्ट मैच (Test Match) रद्द होने के बाद लगातार इंग्लैंड के दिग्गज इस पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि आईपीएल (IPL) को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. हार्मिसन को डर है कि भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ पांचवां टेस्ट मैच टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरूआत हो सकती है. उनका यह भी मानना है कि यूएई (UAE) में होने वाले आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण ने इस मैच को रद्द करने में एक भूमिका निभाई.


क्या बोले हार्मिसन
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही भारतीय टीम में कोरोना की चिंताओं की वजह से रद्द कर दिया गया था. हार्मिसन ने कहा, "मेरे शुरूआती विचार हैं कि यह टेस्ट क्रिकेट के अंत की शुरूआत है. जब आप इस रास्ते से नीचे जाना चुनते हैं, तो बस हो गया. इससे पहले कि हम आलोचना शुरू करें, निष्पक्ष रहें, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के साथ ऐसा किया. हम इसमें पूरी तरह से निर्दोष पक्ष नहीं हैं क्योंकि हम घर आए थे जब हमें नहीं पता था कि क्या हो रहा है. लेकिन यह सब आईपीएल के कारण हुआ."


उन्होंने कहा, "आईपीएल पांच दिनों में शुरू होना है और दौरा शुरू होने से पहले भारत ने इस बारे में पूछा था कि आखिरी टेस्ट को आगे ले जाया सकता है या नहीं जिससे वे आईपीएल में जा सकें. यह मुझे ठीक नहीं लग रहा और मैं मैनचेस्टर के लोगों के लिए दुखी हूं." हार्मिसन ने कहा, "मुझे इंग्लैंड के खिलाड़ी, समर्थक और टेस्ट क्रिकेट के लिए दुख हो रहा है क्योंकि यह मेरे लिए वह जगह है जहां से यह शुरू होता है, अगर हम खेलों को रद्द करना शुरू कर रहे हैं."


कौन हैं स्टीव हार्मिसन
स्टीव हार्मिसन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. वे इंग्लैंड की तरफ से 63 टेस्ट मैच, 58 वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 63 टेस्ट मुकाबलों की 115 पारियों में 226 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 58 वनडे मुकाबलों में 76 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने साल 2002 में टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2009 में खेला था.


यह भी पढ़ेंः


जब छक्‍का लगाने पर मिले 8 रन, भारत को मलेशिया के खिलाफ भी झेलनी पड़ी थी हार


Harbhajan Singh On Mohammed Kaif: जब Harbhajan Singh के मजाक के चलते Mohammed Kaif को गंवानी पड़ी थी अपनी विकेट