नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का मुकाबला अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के साथ होने जा रहा है. 5 फरवरी से दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस बीच टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.


ब्रॉड ने भारत के दौरे पर कहा है कि यह निश्चित तौर पर मुश्किल सीरीज होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत का आत्मविश्वास आसमान पर है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में कई इंग्लिश खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन कर रहे थे. हालांकि ब्रॉड ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत के मुरीद न होकर उसे अपने कड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाए.


सीरीज अहम


टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी यह सीरीज अहम होने जा रही है. ब्रॉड ने कहा कि भारत इस वक्त चैंपियनशिप में पहले स्थान पर है लेकिन इंग्लैंड उसे कड़ी टक्कर देगा. ब्रॉड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. ब्रॉड ने कहा, 'निश्चित तौर पर मैंने जितने खिलाड़ियों को देखा है उसमें से विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं. लेकिन अगर हम सिर्फ उनकी खूबियों को देखेंगे तो सीरीज शुरू होने से पहले ही हार जाएंगे. हमें अपनी खूबियों पर काम करना होगा.'


बता दें कि इंग्लैंड की टीम भी जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. हाल ही में उसने श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी है. वहीं भारत के मन में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर मिली हार का हिसाब बराबर करने का ख्याल होगा. टीम इंडिया अगर यह सीरीज जीत लेती है तो उसका टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना तय हो जाएगा.