India vs England 1st Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 25 जनवरी से इस मुकाबले के लिए मैदान पर होगी. रोहित की टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. आवेश खान और मुकेश कुमार टीम का हिस्सा हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजों का चालाकी के साथ इस्तेमाल करना होगा.


टीम इंडिया ने मुकेश कुमार और आवेश खान को टीम में शामिल किया है. लेकिन इन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता. भारत के पास सीनियर बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया स्पिनर्स को भी मौका देगी. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. रोहित पहले मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन के नाम पर भी विचार कर सकते हैं.


गावस्कर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक गावस्कर ने कहा, रोहित शर्मा को बतौर कप्तान अपने गेंदबाजों का चालाकी के साथ इस्तेमाल करना होगा. अगर हैदराबाद की पिच को देखें तो यहां सामान्यतौर पर ज्यादा टर्न नहीं मिलता है. ऐसी स्थिति में बॉलर्स का समझदारी के साथ इस्तेमाल करना होगा.


बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में टीम इंडिया का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. यहां भारत ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं एक टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था. टीम इंडिया ने इस मैदान पर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को हराया है.


यह भी पढ़ें : Sania Mirza: सानिया मिर्जा का शोएब से पहले ही हो गया था तलाक, पहली बार सामने आया फैमिली का रिएक्शन