IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट महज दो दिन में खत्म हो गया. इस मैच के बाद मोटेरा स्टेडियम को पिच निशाने पर हैं. इंग्लैंड के कप्तान समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस पिच पर सवाल खड़े कर चुके हैं. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस पिच का बचाव किया है. गावस्कर ने कहा कि दो दिनों के अंदर मैच खत्म होने का कारण यह है कि बल्लेबाज पिच के बजाय स्पिन खेलने में असमर्थ थे.


भारत ने इंग्लैंड को दो दिनों के अंदर 10 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की लीड ले ली है. गावस्कर ने कहा, ''आपको स्पिन खेलने के लिए क्रीज की गहराई का उपयोग करने की आवश्यकता है. इसलिए, आपका फुटवर्क अहम हो जाता है. तेज उछाल वाली पिचों पर खेलना आपके साहस की बात है. इस प्रकार की पिचें, आपके कौशल का परीक्षण लेती हैं. यही कारण है कि जो बल्लेबाज इन पिचों पर रन बना सकते हैं, वही असली बल्लेबाज हैं.''


सचिन ने किया बचाव


भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहले दिन के खेल के दौरान कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर पिच साबरमती नदी के स्टेडियम से निकटता के कारण मैच के दौरान रंग नहीं बदलेगी. तेंदुलकर ने कहा, ''मैंने देखा है कि साबरमती नदी की जमीन के करीब होने से नमी का मैदा में आना जारी रखेगा. इसके परिणामस्वरूप, यदि पूरे मैच के दौरान अगर पिच समान रहती है तो आश्चर्यचकित न हों."


बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी अहमदाबाद की पिच का बचाव कर चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का भी कहना था कि बल्लेबाजों ने पिच को समझा ही नहीं और निराशाजनक प्रदर्शन किया.


जब विराट कोहली ने गुजराती में की अक्षर पटेल की तारीफ, देखें वायरल वीडियो