महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की है. सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 98 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन की तारीफ की. सुनील गावस्कर ने कहा कि सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज की पारी देखकर बहुत ही खुशी मिली. उन्होंने कहा कि धवन ने अपनी उम्र और फॉर्म पर उठ रहे सवालों पर ध्यान नहीं दिया बल्कि बेहतरीन खेल पर ध्यान दिया.


गावस्कर ने याद दिलाते हुए कहा कि शिखर धवन की उम्र और 2023 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में उनकी खेलने की क्षमता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. उन्होंने कहा कि लोग बाते कर रहे हैं कि धवन 35 साल के हो चुके हैं और वर्ल्ड कप 2023 में होगा. ऐसे में लोग यह भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वह 2023 के वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बनेंगे? गावस्कर ने कहा- मैं कहना चाहूंगा कि धवन ने अपनी खराब फॉर्म को ठीक करते हुए शानदार वापसी की है.


धवन की शानदार पारी


पहले मैच में धवन पर अच्छा करने का काफी दबाव था क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में प्लेइंग XI में उन्हें जगह नहीं मिली थी. धवन काफी समय से टेस्ट टीम का भी हिस्सा नहीं रहे हैं. ऐसे में धवन की यह पारी दिखाता है कि अभी वह फिट हैं और खेल को लेकर एक्टिव हैं.


इस मैच में शिखर धवन (98) और विराट कोहली ने 56 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल के नाबाद 62 और क्रुणाल पंड्या के ताबड़तोड़ नॉटआउट 58 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 251 रनों पर सिमट गई.


Ind vs Eng: मैच जीतने के बाद बोले क्रुणाल पांड्या- पापा, उम्मीद है मैंने आपको गर्व महसूस कराया होगा