IND Vs ENG: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में होगा बदलाव, इस खिलाड़ी की वापसी तय
India vs England T20I Series: शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया एक खिलाड़ी के चोटिल होने और दो खिलाड़ियों के फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाने की वजह से परेशान है. टीम इंडिया में इसी वजह से बदलाव होना तय है. लेग स्पिनर राहुल चाहर को टी20 सीरीज के लिए इंडियन टीम में जगह दी जाएगी.
IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे जबकि तेज गेंदबाज टी नटराजन के भी सीरीज में खेलने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लेग स्पिनर राहुल चाहर को शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में वरूण चक्रवर्ती के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा.
वरूण बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगातार फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ''वरूण चक्रवर्ती को चुना गया था क्योंकि वह कंधे की चोट से उबर गए थे जिसके कारण वह आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर थे. उसने एनसीए में रिहैबिलिटेशन पूरा किया और सामान्य रूप से गेंद थ्रो कर रहा था.''
लेकिन वरूण चक्रवर्ती यो यो टेस्ट और दो किलोमीटर की दूरी का फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे. अब राहुल चाहर को वरूण चक्रवर्ती के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल चाहर टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही टीम इंडिया के साथ बायोबबल में मौजूद हैं. राहुल चाहर का चयन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भी हुआ था.
नटराजन और तेवतिया पर भी सवाल
वहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए कामयाब गेंदबाज बनकर उभरे टी नटराजन के खेलने पर भी सवालिया निशान लगा हुआ है. नटराजन के पहले दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं के बराबर है. नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कितने मुकाबले खेल पाएंगे इस पर भी स्थिति साफ नहीं है.
इन दोनों के अलावा राहुल तेवतिया के भी टी20 सीरीज में खेलने पर स्थिति साफ नहीं है. रिपोर्ट्स में राहुल तेवतिया के भी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाने की जानकारी सामने आई है. राहुल तेवतिया हालांकि टीम इंडिया के साफ अहमदाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं.
ICC में सबकुछ ठीक नहीं, भारत से जुड़े बेहद ही अहम अधिकारी पर हो सकता है बड़ा एक्शन