India vs England T20I Series: इंग्लैंड ने पहले टी20 मुकाबले में इंडिया को 8 विकेट से हराया. इंग्लैंड की जीत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लेकर अहम योगदान दिया. आर्चर को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया. लेकिन आर्चर ने माना है कि उन्हें अपने कोहली की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की जरूरत है.


आर्चर कंधे की चोट की वजह से इंडिया के खिलाफ दूसरा और चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. आर्चर को उम्मीद है कि वह एशेज सीरीज से पहले कंधे की समस्या से निजात पा लेंगे. आर्चर ने कहा, ''मुझे भविष्य के बारे में सोचने से पहले अपनी कोहनी का ध्यान रखना होगा. इस सीरीज के बाद मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि विश्व कप और एशेज खेल सकूं.’’


आर्चर ने पहले टी20 मैच में 23 रन देकर तीन विकेट लिए. आर्चर ने कहा, ''मुझे खुशी है कि इस जीत में योगदान दे सका. मैं एक विकेट लूं या तीन, मेरी शैली में कोई बदलाव नहीं होता. कई बार विकेट मिलना किस्मत पर भी निर्भर करता है.''


रणनीति कामयाब होने पर जताई खुशी


इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच में लेग स्पिनर आदिल राशिद से गेंदबाजी की शुरूआत करके सभी को चौंका दिया. लेकिन राशिद ने विराट कहली को जीरो पर पवेलियन भेजकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. तेज गेंदबाज ने कहा, ''रणनीति कारगर साबित होते देखना कितना अच्छा लगता है. राशिद वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और कहीं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. कोहली जैसे खतरनाक बल्लेबाज को जल्दी आउट करना बोनस की तरह था.''


इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला रविवार 14 मार्च को शाम 7 बजे खेला जाएगा.


Ind vs Eng T20I: विराट कोहली ने करारी हार पर तोड़ी चुप्पी, इस मामले में चूक गई टीम इंडिया