India vs England T20 Series, Kohli, Pant and Bumrah: बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट खेलने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 और फिर इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा. पहले टी20 में विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. आइये जानें क्यों. 


दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट 01 जुलाई से 05 जुलाई के बीच खेला जाएगा. इस मैच के खत्म होने के दो दिन बाद ही यानी 7 जुलाई को पहला टी20 खेला जाना है. ऐसे में वर्कलोड और खिलाड़ियों की थकान को देखते हुए पहले टी20 से कोहली, पंत और बुमराह को आराम दिया जा सकता है. 


कैसे इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात देगी टीम इंडिया


अगर कोहली, पंत और बुमराह नहीं रहेंगे तो फिर कैसे टीम इंडिया इंग्लैंड को टी20 सीरीज में मात देगी. इसका जवाब यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में वही टीम उतर सकती है, जिसने आयरलैंड को टी20 सीरीज में मात दी है. इसके बाद दूसरे टी20 से ये खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे.


बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, आयरलैंड को उसके घर में टी20 सीरीज हराने वाली टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 खेलेगी. इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच से बाकी स्टार्स खिलाड़ियों की वापसी होगी. उन्होंने आगे कहा, "टेस्ट के बाद इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा. रेस्ट के बाद ये खिलाड़ी दूसरे टी20 से टीम के साथ जुड़ेंगे."


यह भी पढ़ें..


Kumar Kartikeya: 9 साल से अपने माता-पिता से नहीं मिला है यह रणजी सुपरस्टार, क्रिकेट में नाम कमाकर लौटने के वादे के साथ छोड़ा था घर  


IND vs ENG Test: इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं ग्रीम स्वान, इन कारणों का दिया हवाला