IND vs ENG T20 Squad Announced: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम घोषित कर दी है. लेकिन पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका नहीं मिला है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत समेत लिस्ट में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं. टीम इंडिया 12 जनवरी से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पांच मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस सीरीज के लिए शनिवार रात टीम का ऐलान किया.
दरअसल बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने गिल और पंत को आराम दिया है. ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए गए थे. लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. गिल और पंत को वनडे सीरीज के लिए मौका मिल सकता है. बीसीसीआई ने अभी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.
गिल-पंत समेत इन पांच खिलाड़ियों को भारत ने नहीं दिया मौका -
बीसीसीआई ने गिल और पंत को आराम दिया. वहीं यशस्वी जयसवाल को टी20 सीरीज से दूर रखा है. वे इसका हिस्सा नहीं हैं. यशस्वी के साथ-साथ केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए. गायकवाड़ और राहुल टी20 टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं. राहुल टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. उन्हें वनडे सीरीज के लिए मौका दिया जा सकता है.
विस्फोटक बैटर अभिषेक पर टीम ने जताया भरोसा -
टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका दिया है. अभिषेक कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे भारत के लिए 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 256 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 3 विकेट झटके हैं. अभिषेक एक शतक भी लगा चुके हैं. उनका हालिया प्रदर्शन भी अच्छा है. अभिषेक ने डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए 170 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ 93 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG T20 Squad Announcement: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने घोषित की टीम, शमी की वापसी