T20 World Cup Final Weather Prediction: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं आज इस विश्व के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान से मेलबर्न में 13 नवंबर को भिड़ेगी. हालांकि टी20 विश्व कप के फाइनल से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन बारिश खेल का मजा किरकिरा कर सकती है.
बारिश बिगाड़ सकती है फाइनल का खेल
मौसम विभाग के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दिन 13 नवंबर को मेलबर्न में जमकर बारिश हो सकती है. उस दिन मेलबर्न में 95 फीसदी बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार को होने वाले इस मैच के लिए 90 हजार से अधिक दर्शक मेलबर्न पहुंच सकते हैं. ऐसे में अगर बारिश होगी तो फैंस को काफी निराशा होगी.
हालांकि आईसीसी ने फाइनल के दिन बारिश से निपटने के लिए रिजर्व डे भी रखा है. ऐसे में अगर रविवार 13 नवंबर को बारिश दिक्कत पैदा करती है तो यह मुकाबला 14 नवंबर को खेला जा सकता है. हालांकि मौसम विभाग ने 14 नवंबर को भी मेलबर्न में तेज बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कैसे संपन्न होगा और इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर कौन सी टीम टी20 चैंपियन बनेगी यह देखना बहुत दिलचस्प होगा.
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम गुरुवार को इंग्लैंड के सामने दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान में होगी. अगर टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारियां खेली हैं. लिहाजा इन दोनों से टीम इंडिया को ज्यादा उम्मीद होगी. केएल राहुल और रोहित टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं. भारत के बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा देती है तो फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला तय है.
यह भी पढ़ें:
इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 195 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन
T20 World Cup 2022: जब अंपायर ने फिन एलेन को लगातार 2 गेदों पर 2 बार दिया आउट, लेकिन...