India vs England: एडिलेड ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने एकतरफा तरीके से भारत को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स और जोश बटलर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यह मैच अपने नाम किया और टी20 विश्व कप से फाइनल में प्रवेश किया.


टीम इंडिया के इस हार के बाद भारतीय फैंस काफी निराश हैं. दरअसल, सभी फैंस को यह उम्मीद थी कि भारत दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला करेगी. पर यह नहीं हो सका और भारतीय टीम यह मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गई है.


भारत-पाकिस्तान फाइनल देखने का सपना टूटा
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हार के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई है. इस हार के साथ ही क्रिकेट फैंस का भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का फाइनल देखने का सपना टूट गया है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के करोड़ो क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि भारत सेमीफाइनल का यह मुकाबला जीत जाएगी और भारत और पाकिस्तान के फाइनल में खिताबी भिड़ंत खेला जाएगा. पर टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड के सामने हर विभाग में पिछड़ी हुई नजर आई और यह मुकाबला हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई.


सेमीफाइनल में फेल हुई रोहित-राहुल की जोड़ी
एडिलेड ओवल में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फेल नजर आई. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल इस बड़े मुकाबले में न तेजी से रन बना सकें और न ही क्रीज पर टिके रह सकें. इस बड़े मुकाबले में केएल राहुल ने 5 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 28 गेंदों में 27 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए.


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: धीमी शुरूआत के बाद हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेल पलटा मैच, आखिरी 18 गेंदों पर बना डाले 50 रन


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ही हार्दिक पंड्या ने कर दिया था बड़ी पारी खेलने का ऐलान, देखें वीडियो