IND vs ENG, T20 WC 2022 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल आज एडिलेड में खेला जा रहा है. यहां भारतीय टीम (Team India) के सामने इंग्लैंड (England) की चुनौती है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं इंग्लैंड की टीम में दो खिलाड़ी रिप्लेस हुए हैं.


बता दें कि एडिलेड की विकेट पर बल्लेबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. खासकर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कुछ ज्यादा फायदा मिलने के अनुमान लगाए गए हैं. यहां की बाउंड्रीज भी छोटी हैं.


दोनों टीमों की प्लेइंग-11: भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ही प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. उधर, इंग्लैंड की टीम से डेविड मलान और मार्क वुड को बाहर रखा गया है. फिल साल्ट और क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग-11 में एंट्री मिली है.


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सेम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, आदिल रशिद.


हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी20 मैच हो चुके हैं, इनमें टीम इंडिया ने 12 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, इंग्लैंड के हिस्से 10 मैच आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए तीन टी20 वर्ल्ड कप मैचों में भारत को दो और इंग्लैंड को एक जीत मिली है.


रोमांचक होगा मुकाबला
दोनों टीमें पिछले कुछ वक्त से अच्छी लय में है. भारतीय टीम ने जहां टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को सीरीज हराई थी, वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इस वर्ल्ड कप में भी अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार जताए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 WC Semifinal: कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब