KL Rahul Batting Records: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर इंग्लैंड के साथ होने जा रही है. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ 13 नवंबर को खिताबी भिड़ंत के लिए टकराएगी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के पास टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. केएल राहुल अगर इस महत्वपूर्ण मैच में एक छक्का लगा देते हैं तो वह भारत के लिए टी20 में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.


100 छक्के लगाने से एक कदम दूर केएल राहुल
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह अब तक इस विश्व कप में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में एक छक्का लगाने में कामयाब होते हैं तो वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, अबतक खेले गए 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में एक छक्का लगा देते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए टी20 में छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे. राहुल अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वह ऐसा करने वाले दुनिया के 14वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.


रोहित और विराट जड़ चुके हैं 100 टी20 छक्के
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 100 से अधिक छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 147 टी20 मुकाबले में 182 छक्के जड़े हैं. जबकि विराट कोहली ने 114 टी20 मैचों में 116 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल अगर 1 छक्का लगा देते हैं तो वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ इस खास क्लब में शामिल होने वाले तीसरे प्लेयर बन जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप फाइनल में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए खिताबी भिड़ंत में कैसा रहेगा मेलबर्न में मौसम


इंग्लैंड के खिलाफ जमकर चलता है सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 195 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन