IND vs ENG, T20 WC Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह 23वां टी20 मैच होगा. इससे पहले हुए 22 मैचों में भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं, यानी लगभग बराबर की टक्कर रही है.


दोनों ही टीमों के लिए इस वर्ल्ड कप कप का सफर अब तक अच्छा रहा है. दोनों टीमों ने अब तक केवल एक-एक मैच गंवाया है. भारतीय टीम को जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का सामना करना पड़ा है. फिलहाल, दोनों टीमें लय में नजर आ रही हैं. इन टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा संतुलन दिखाई दे रहा है.


पिच रिपोर्ट: 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जो विकेट उपयोग की गई थी, उसी पर यह मैच खेला जाएगा. यहां अफगानिस्तान 168 का स्कोर चेज़ करने के काफी करीब पहुंची थी. इस मैच में शुरुआत में पिच स्लो थी और अनियमित बाउंस था लेकिन रात में गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी. पिच का मिजाज इस मैच में भी कुछ वैसा ही रह सकता है. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है. यहां मैदान की बाउंड्री भी छोटी हैं.


वेदर रिपोर्ट: एडिलेड में आज सुबह हल्की बारिश के आसार हैं लेकिन मैच के वक्त मौसम साफल रहेगा. यानी बिना किसी रुकावट के मैच पूरा हो सकेगा.


पॉसिबल प्लेइंग-11: टीम इंडिया की पिछली प्लेइंग-11 के मुकाबले केवल एक बदलाव हो सकता है. ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक खेल सकते हैं. उधर, इंग्लैंड में मार्क वुड और डेविड मलान फिट नहीं है.


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सेम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, आदिल रशिद.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 WC Semifinal: कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब