Rohit Sharma and KL Rahul Fail in Opening: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन का स्कोर खड़ा किया है. वहीं भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी एक बार फिर से फेल नजर आई. आज सेमीफाइनल के महत्वपूर्ण मुकाबले में दोनों की ओपनिंग जोड़ी कमाल नहीं कर सकी और भारत को सिर्फ 9 रन के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा.
सेमीफाइनल में फेल हुई रोहित-राहुल की जोड़ी
एडिलेड ओवल में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फेल नजर आई. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल इस बड़े मुकाबले में न तेजी से रन बना सकें और न ही क्रीज पर टिके रह सकें. इस बड़े मुकाबले में केएल राहुल ने 5 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 28 गेंदों में 27 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हुए.
पावरप्ले में इंग्लैंड से बहुत पीछे रही टीम इंडिया
एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में पावरप्ले में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो इंग्लैंड इसमें भारत से बहुत आगे रहा है. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले में सिर्फ 38 रन बनाए वहीं टीम का एक बड़ा विकेट भी केएल राहुल(5) के रूप में गिरा.
वहीं 169 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के पावरप्ले की बल्लेबाजी को देखें तो उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और शुरूआती 6 ओवर में बिना विकेट खोये 63 रन जड़ डाले. इंग्लैंड ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया जिसका लाभ उन्हे मैच में भी मिला. इंग्लैंड के लिए पावरप्ले में ओपनर एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 28 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ डाला.
यह भी पढ़ें: