India vs England: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप आर्डर बुरी तरह से नाकाम रही. टीम के टॉप ऑर्डर में केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव बैटिंग में फ्लॉप नजर आए जिस कारण टीम इंडिया इस मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है.
टॉप आर्डर में नहीं चला किसी का बल्ला
एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर आज बुरी तरह से नाकाम हुआ. भारत के ओर से केएल राहुल 5 गेंदों पर 5 रन, कप्तान रोहित शर्मा 28 गेंदों पर 27 रन और सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया के टॉप आर्डर में धीमी और खराब बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किले बढ़ सकती है.
यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया की टॉप आईसीसी के सेमीफाइनल में फेल हुई हो. इससे पहले 2019 वनडे विश्व कप में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था जिस कारण भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और वह मुकाबला हार गई थी.
पाकिस्तान से फाइनल खेलने के लिए मैच जीतना जरूरी
भारतीय टीम को अगर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचना और पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला खेलना है तो इंडियन टीम को आज एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में जीतना बहुत जरूरी होगा. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हो जाती है तो फाइनल में क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत हो सकती है. गौरतलब है कि बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है.
यह भी पढ़ें: