India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. वहीं भारतीय टीम ने इस मैच में युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है. टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक को हटाकर ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में मौका दिया गया है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक पर भारी पड़े और टीम ने क्यों उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया.
ऋषभ पंत ने कैसे दिनेश कार्तिक को छोड़ा पीछे
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक के जगह ऋषभ पंत को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. दरअसल, ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वह टीम को बल्लेबाजी में काफी मजबूती देते हैं. खासतौर पर इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिनर आदिल रशीद के सामने ऋषभ पंत धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं.
वहीं ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना भी काफी पसंद है. इस वर्ल्ड कप से पहले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत का बल्ला खूब चला था. ऐसे में सभी फैंस को यही उम्मीद है कि ऋषभ एडिलेड ओवल में भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में बल्ले से धमाका करेंगे.
वर्ल्ड कप में नहीं चला दिनेश कार्तिक का बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक का बल्ला बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3 पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए हैं. ऐसे में इनके इसी खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया और ऋषभ पंत को उनके जगह पर मौका दिया गया है. वहीं इस मैच से पहले ही भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का संकेत दे दिया था. द्रविड़ ने कहा था कि ऋषभ पंत नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह गेंद को बढ़िया टाइम कर रहे हैं. इसके अलावा वह विकेटकीपिंग और फील्डिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: सेमीफाइनल मे जीतने क बाद खुशी झूम उठे पाकिस्तानी खिलाड़ी, गाया- दिल दिल पाकिस्तान