Ind vs Eng T20I: बोर्ड ने लिया अहम फैसला, 50 फीसदी दर्शकों को टी20 सीरीज देखने की इजाजत मिली
India vs England T20I Series: इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही हैै. इस सीरीज के लिए गुजरात क्रिकेेट संघ ने 50 फीसदी दर्शकों को मैदान पर मैच देखने की इजाजत दी है.
![Ind vs Eng T20I: बोर्ड ने लिया अहम फैसला, 50 फीसदी दर्शकों को टी20 सीरीज देखने की इजाजत मिली Ind vs Eng T20I, 50 percent spectators allowed to watch matches by GCS Ind vs Eng T20I: बोर्ड ने लिया अहम फैसला, 50 फीसदी दर्शकों को टी20 सीरीज देखने की इजाजत मिली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/12224200/Motera.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England T20I Series: इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले गुजरात क्रिकेट संघ ने अहम फैसला लिया है. जीसीए ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी20 सीरीज के दौरान 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर मैच देखने की अनुमति देने का फैसला किया है.
शुक्रवार से शुरू हो रही यह सीरीज 20 मार्च तक चलेगी. जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा, ''हम सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठने की क्षमता का केवल 50% उपयोग करने जा रहे हैं.''
कोविड-19 नियमों का होगा पालन
नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्य बल समितियों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया, ''दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे स्टेडियम को सैनेटाइज कर दिया गया है. कोविड-19 से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू करने और उनका पालन करने के लिए विशेष कार्य बल समितियों का गठन किया गया है.''
इंग्लैंड के टीम की इस भारतीय दौरे पर चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट मैच के बाद सभी मैचों में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी दी गयी थी. इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मुकाबले भी खेले जाने हैं.
IND Vs SA Women: डकवर्थ लुईस नियम की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंडिया को 6 रन से हराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)