IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया उसी का 'हथियार', पढ़ें हैदराबाद में हारी हुई बाजी कैसे जीती?
India vs England: हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी स्पिनर्स के ओवर में आउट हुए. टॉम हार्टली ने भारत को काफी नुकसान पहुंचाया.
India vs England 1st Test: भारत को हैदराबाद में मिली हार ने फैंस को काफी निराश किया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन दूसरी पारी में पूरी टीम 202 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. अंग्रेजों ने टीम इंडिया के खिलाफ उसी का हथियार इस्तेमाल किया. इंग्लैंड के स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखे. टॉम हार्टली ने मुकाबले में 9 विकेट झटके. जो रूट और रेहान अहमद और जैक लीच ने भी अच्छी बॉलिंग की.
टीम इंडिया के स्पिनर्स का उसी की जमीन पर सामना करना आसान नहीं होता है. लेकिन इंग्लैंड ने इस बार उसे पटखनी दे दी. इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ स्पिनर्स का बखूबी इस्तेमाल किया और मैच भी जीता. भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. इस दौरान इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 4 विकेट लिए. रेहान अहमद और टॉम हार्टली ने 2-2 विकेट लिए. जैक लीच ने एक विकेट लिया. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए.
टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान टॉम हार्टली ने 26.2 ओवरों में 62 रन दिए. उन्होंने 7 विकेट लिए. हार्टली ने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट लिए. जो रूट को इस पारी में एक विकेट मिला. जैक लीच ने भी एक विकेट लिया. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि हैदराबाद में टीम इंडिया के स्पिनर्स ने भी अच्छा परफॉर्म किया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. अक्षर पटेल को भी 3 विकेट हाथ लगे. अगर इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें ओली पोप टॉप पर हैं. उन्होंने एक मैच में 197 विकेट लिए. केएल राहुल ने 108 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 95 रन बनाए.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG Test: पिछली 11 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं, हैदराबाद में 0 पर आउट, शुभमन को कितना मिलेगा मौका?