IND Vs ENG: आखिरी टेस्ट में बुमराह की जगह लेगा यह खिलाड़ी, ऐसी हो सकती है Playing 11
IND Vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 5 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में इसलिए बदलाव किया जाएगा क्योंकि आखिरी टेस्ट में बुमराह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. बुमराह के नहीं खेलने की वजह से टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा.
बीसीसीआई ने शनिवार को बुमराह के आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने की जानकारी दी. बीसीसीआई का कहना था कि बुमराह ने निजी कारणों की वजह से आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने की परमिशन मांगी थी. बीसीसीआई ने बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.
बुमराह के नहीं खेलने पर टीम में मोहम्मद सिराज की वापसी की संभावना बढ़ गई है. जसप्रीत बुमराह को सीरीज के दूसरे टेस्ट से भी आराम दिया गया था. जसप्रीत के स्थान पर मोहम्मद सिराज ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने थे. इसके अलावा सिराज ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.
उमेश यादव भी खेल सकते हैं
उमेश यादव को तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया. उमेश यादव ने फिटनेस टेस्ट पास किया है और वह अहमदाबाद में टीम के साथ ही हैं. उमेश यादव का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड काफी शानदार है और उनके खेलने की संभावना भी है.
इसके अलावा अगर हार्दिक पांड्या 8 से 10 ओवर गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होते हैं तो टीम इंडिया उन्हें भी मौका दे सकती है. हार्दिक पांड्या के आने से टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाएगी. ऐसी स्थिति में गेंदबाजी की कमान अश्विन और अक्षर पटेल के हाथों में ही रहेगी.
Probable Playing 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, रिषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज/उमेश यादव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान, वनडे में मिताली राज को मिली कमान