IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, देखें वीडियो
World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है.
World Cup 2023 India vs England: भारत का विश्व कप 2023 में अगला मुकाबला इंग्लैंड से है. यह मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह समेत तमाम खिलाड़ी बस से उतरते दिखाई दिए. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और वह सेमीफाइनल के बेहद करीब है.
दरअसल बीसीसीआई ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी लखनऊ में बस से उतरते दिखाई दे रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों का यहां खास अंदाज में स्वागत हुआ. उन्हें माला पहनाई गई. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल भी दिखाई दिए. खिलाड़ियों पर फूलों की बारिश भी की गई. शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी भी टीम के दिखे.
भारत के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए भी लखनऊ में खेले जाने वाला मैच काफी अहम होगा. टीम इंडिया फॉर्म में है और उसका पलड़ा भारी नजर आ रहे है. रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. वहीं इंग्लैंड की टीम चार में से तीन मैच गंवा चुकी है. उसने सिर्फ एक मैच जीता है. अब लखनऊ में भारत के खिलाफ जीत हासिल करना उसके लिए आसान नहीं होगा. लखनऊ को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों से हराया था. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 9 विकेट और अफगानिस्तान ने 69 रनों से शिकस्त दी थी.
Hello Lucknow 👋#TeamIndia are here for their upcoming #CWC23 clash against England 👌👌#MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/FNF9QNVUmy
— BCCI (@BCCI) October 25, 2023
Virat kohli and Team India reached Lucknow❤️#viratkohli pic.twitter.com/334D444E8J
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrogn_edits) October 25, 2023
यह भी पढ़ें : AUS vs NED: मैक्सवेल के बल्ले ने नीदरलैंड्स के खिलाफ उगली आग! पढ़ें 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने पर क्या बोले