India vs England Test Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम घोषित कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. ध्रुव जुरेल की टीम इंडिया में एंट्री हुई हैं. वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखा गया है. विकेटकीपर बैटर ईशान किशन भी टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं. युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है.


मोहम्मद शमी को नहीं मिली टीम में जगह -


भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत ने शुरुआती दो मैचों के लिए टीम घोषित की है. अनुभवी तेज गेंदबाज शमी टीम का हिस्सा नहीं हैं. शमी ने विश्व कप 2023 के दौरान घातक बॉलिंग की थी. उन्हें हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है. हालांकि वे फिर भी टीम से बाहर हैं. 


बुमराह-सिराज की टीम इंडिया में वापसी -


तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. वे अफगानिस्तान के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. इन दोनों को ब्रेक दिया गया था. आवेश खान और मुकेश कुमार जगह बनाने में सफल रहे हैं. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी टीम इंडिया में शामिल हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं. लेकिन ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया है. ईशान को लेकर कई तरह की अफवाहें चल रही थीं. लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वे खुद ही ब्रेक पर गए हैं. 


ध्रुव जुरेल की टीम इंडिया में एंट्री -


टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई है. वे घरेलू मैचों में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं. करीब 23 साल के ध्रुव रेस्ट ऑफ इंडिया और अंडर 19 इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं. उनका डोमेस्टिक में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. ध्रुव ने 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें 790 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही 10 लिस्ट ए के मैच भी खेल चुके हैं. ध्रुव इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल दिखा चुके हैं.


इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.


यह भी पढ़ें : Watch: डेविड वॉर्नर ने खास दोस्त को ही मैदान पर कर दिया स्लेज, वायरल हो रहा BBL का वीडियो