Five Players Who Watch Out For England: 2024 टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में है. दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में खिताब के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. भारतीय टीम ने 2013 से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में इस साल रोहित सेना हर हाल में चैंपियन बनना चाहेगी. हालांकि, इसके लिए रोहित ब्रिगेड को इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. वरना एक बार फिर खिताब जीतने का सपना टूट सकता है. 


1- जोस बटलर 


इंग्लैंड के कप्तान जोस बलटर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस टूर्नामेंट में अब तक बटलर ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर के बल्ले से अब तक 18 चौके और 10 छक्के निकले हैं. 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बटलर ने भारत के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी. 


2- फिल साल्ट 


बटलर के जोड़ीदार फिल साल्ट कई बार पावरप्ले में ही मैच अपनी टीम की झोली में कर देते हैं. आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले फिल साल्ट 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. साल्ट अब तक टूर्नामेंट में 16 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं. इस विश्व कप में उनके नाम अब तक 183 रन हैं. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.36 का रहा है.


3- सैम कर्रन


युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन बैट और गेंद दोनों से भारत के लिए विलेन साबित हो सकते हैं. सैम एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं. भारत के खिलाफ बीच के ओवरों में विकेट लेकर और रन गति पर विराम लगाकर सैम अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं. साथ ही वह निचले क्रम में तेजी से रन भी बना सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से सतर्क रहना होगा. सैम पहले भी कई बार अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इंग्लैंड के लिए मैच विनर साबित हो चुके हैं.