IND vs ENG: धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट, जानें यहां भारत का कैसा रहा है रिकॉर्ड
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत ने अभी तक यहां सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है.
India vs England Dharamsala Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. यह मैच 7 मार्च से आयोजित होगा. टीम इंडिया सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. उसने इंग्लैंड को पिछले मैच में 5 विकेट से हराया था. अगर भारत का धर्मशाला में रिकॉर्ड देखें तो वह अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने यहां अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है और उसे जीत लिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा.
दरअसल भारत ने अभी तक धर्मशाला में एक ही टेस्ट मैच खेला है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में खेला गया था. टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 137 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 332 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 106 रन बनाकर मैच जीत लिया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी थी.
टीम इंडिया के लिए पहली पारी में केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए थे. जडेजा अब इंग्लैंड के खिलाफ भी धर्मशाला में खेलेंगे. वे फॉर्म में हैं और यहां खेल भी चुके हैं. इसका उन्हें फायदा मिलेगा. राहुल की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए थे. वहीं पुजारा ने 57 रनों का योगदान दिया था. जडेजा ने 63 रन बनाए थे. राहुल ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 9 चौकों की मदद से 51 रन बनाए थे.
अब टीम इंडिया धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगी. इंग्लैंड ने पांच मैचों की मौजूदा सीरीज का पहला मैच 28 रनों से जीता था. इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच जीते. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीता. वहीं तीसरा मुकाबला 434 रनों से जीता. चौथे टेस्ट में 5 विकेट से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : WTC फाइनल की रेस में कहां खड़ी है टीम इंडिया? न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी तगड़े दावेदार